YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 104

104
प्रभु अपनी सृष्‍टि की देखभाल करता है
1ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह!
हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, तू अत्‍यन्‍त
महान है।
तू महिमा और सम्‍मान से विभूषित है।
2तू प्रकाश को वस्‍त्र के सदृश पहिनता है।
तूने आकाश को तम्‍बू के समान ताना है
3तूने अपने निवास-स्‍थान को उपरले जल पर
स्‍थित किया है।
तू मेघों को अपना रथ बनाता है;
तू पवन के पंखों पर सवारी करता है।#आमो 9:6
4तू पवनों को अपने दूत बनाता है,
और धधकती अग्‍नि को अपनी सेविका।#इब्र 1:7
5तूने पृथ्‍वी को उसकी नींवों पर स्‍थित किया है,
जिससे वह युग-युगान्‍त तक न डगमगाएगी।
6तूने उसे वस्‍त्र की भांति महासागर से ढांप
दिया है;
पर्वत के ऊपर जल ठहर गया है।
7तेरी डांट से सागर भाग गए;
तेरे गर्जन-स्‍वर के कारण वे पलायन कर
गए।
8वे पर्वतों से बहते हुए घाटियों में भर गए,
उस स्‍थान पर, जिसे तूने उनके लिए निश्‍चित
किया है।#अय्‍य 38:10
9तूने एक सीमा निर्धारित की है,
कि वे उसे न लांघ सकें,
और पृथ्‍वी को डुबाने के लिए न लौटें।
10तू झरनों को घाटियों में बहाता है;
वे पहाड़ों के मध्‍य बहते हैं।
11वे मैदान के समस्‍त पशुओं को पानी देते हैं;
जंगली गदहे अपनी प्‍यास बुझाते हैं।
12उनके निकट आकाश के पक्षी निवास करते हैं।
वे शाखाओं के बीच कलरव करते हैं।#मत 13:32
13तू अपने उपरले कक्ष से पहाड़ों पर वर्षा
करता है;
तेरे कार्यों के फल से धरती तृप्‍त है।
14तू पशु के लिए घास,
और मनुष्‍य के लिए वनस्‍पति उपजाता है,
जिससे मनुष्‍य धरती से भोजन-वस्‍तु उत्‍पन्न
करे,
15तथा दाखरस, जो उसके हृदय को आनन्‍दित
करता है,
एवं मुख को चमकाने के लिए तेल,
और रोटी, जो उसके हृदय को बल प्रदान
करती है।#शास 9:13
16प्रभु के वृक्ष, जिनको उसने लगाया था,
लबानोन प्रदेश के देवदार, जल से तृप्‍त रहे हैं।
17उनमें पक्षी अपने घोंसले बनाते हैं;
सनोवर के वृक्षों पर लगलग का बसेरा है।
18जंगली बकरों के लिए ऊंचे पर्वत हैं;
चट्टानी बिज्‍जुओं के लिए आश्रय-स्‍थल हैं।
19तूने ऋतु-ज्ञान के लिए चन्‍द्रमा को बनाया है;
सूर्य अपने अस्‍त होने का समय जानता है।
20तू अन्‍धकार करता है, और रात हो जाती है,
जिसमें समस्‍त वन-पशु विचरने लगते हैं।
21सिंह के बच्‍चे शिकार के लिए गुर्राते हैं, और
परमेश्‍वर से अपना आहार मांगते हैं।
22सूर्य के उदय होते ही वे चले जाते हैं,
और अपनी मांदों में विश्राम करते हैं।
23मनुष्‍य अपने काम के लिए, सन्‍ध्‍या तक
परिश्रम करने के लिए निकलता है।
24हे प्रभु, तेरे कार्य कितने अधिक हैं।
तूने उन सब कार्यों को बुद्धि से किया है;
तेरे द्वारा रचे गए जीवों से पृथ्‍वी परिपूर्ण है।
25यह समुद्र कितना महान और विशाल है;
उसमें असंख्‍य जलचर हैं,
छोटे-बड़े जीव-जन्‍तु हैं।
26वहां जलयान चलते हैं,
और लिव्‍यातान जल-पशु भी, जिसे
तूने उसमें क्रीड़ा करने के लिए बनाया है।#अय्‍य 41:1; भज 74:14; यश 27:1
27ये सब तेरा मुख ताकते हैं,
कि तू उन्‍हें यथा-समय उनका आहार प्रदान
करे।
28जब तू उन्‍हें आहार प्रदान करता है,
तब वे उसको एकत्र कर लेते हैं;
जब तू अपनी मुट्ठी खोलता है,
तब वे भली वस्‍तुओं से तृप्‍त होते हैं।
29जब तू अपना मुंह फेरता है,
तब वे आतंकित होते हैं;
जब तू उनकी सांस वापस लेता है,
तब वे मर जाते हैं, और अपनी मिट्टी को
लौट जाते हैं।
30जब तू अपना आत्‍मा भेजता है,
तब वे उत्‍पन्न किए जाते हैं;
तू धरती की सतह को नया करता है।
31प्रभु की महिमा सदा होती रहे;
प्रभु अपने कार्यों से आनन्‍दित हो।
32वह पृथ्‍वी पर दृष्‍टिपात करता है,
और वह कांप उठती है;
वह पर्वतों को स्‍पर्श करता है,
और वे धुआं उगलने लगते हैं।
33जब तक मैं जीवित हूं,
प्रभु के लिए गीत गाऊंगा;
अपने जीवन-भर मैं अपने परमेश्‍वर का
स्‍तुतिगान करूंगा।
34मेरा मनन-चिन्‍तन प्रभु को प्रिय लगे,
क्‍योंकि मैं प्रभु में आनन्‍द मनाता हूं।
35पृथ्‍वी से पापियों का अन्‍त हो जाए,
दुर्जन भविष्‍य में न रहें।
ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह!
प्रभु की स्‍तुति करो!#104:35 मूल में “हललू-याह्”

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in