YouVersion Logo
Search Icon

जन-गणना 2

2
पड़ाव और इस्राएल के विभिन्न दलों के नेता
1प्रभु मूसा और हारून से बोला, 2‘इस्राएली अपने-अपने दल की ध्‍वजा तथा अपने पूर्वजों के परिवार के ध्‍वज-चिह्‍नों के साथ पड़ाव डालेंगे। वे मिलन-शिविर के सम्‍मुख चारों ओर पड़ाव डालेंगे। 3पूर्व में, सूर्योदय की दिशा में अपने दल-बल सहित पड़ाव डालने वाला दल यहूदा होगा, जो अपनी ध्‍वजा के साथ पड़ाव डालेगा। यहूदा वंशीय दल का नेता अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन होगा। 4उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चौहत्तर हजार छ: सौ है। 5उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला इस्‍साकार का कुल होगा। इस्‍साकार वंशीय दल का नेता सूआर का पुत्र नतनेल होगा। 6उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चौवन हजार चार सौ है। 7उसके पीछे जबूलून का कुल होगा। जबूलून वंशीय दल का नेता हेलोन का पुत्र एलीआब होगा। 8उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या सत्तावन हजार चार सौ है। 9इस प्रकार यहूदा के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख छियासी हजार चार सौ है। ये पहले क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।
10‘दक्षिण दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ रूबेन का पड़ाव होगा। रूबेन वंशीय दल का नेता शदेऊर का पुत्र एलीसूर होगा। 11उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या छियालीस हजार पांच सौ है। 12उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला शिमोन का कुल होगा। शिमोन वंशीय दल का नेता सूरीशद्दय का पुत्र शलूमीएल होगा। 13उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या उनसठ हजार तीन सौ है। 14उसके पीछे गाद का कुल होगा। गाद वंशीय दल का नेता रूएल का पुत्र एलयासप होगा। 15उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या पैंतालीस हजार छ: सौ पचास है। 16इस प्रकार रूबेन के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख इक्‍यावन हजार चार सौ पचास है। वे दूसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।
17‘तब मिलन-शिविर प्रस्‍थान करेगा। उसके साथ लेवियों का दल होगा, जिसका पड़ाव दूसरे पड़ावों के मध्‍य में होगा। जिस क्रम में वे पड़ाव डालेंगे, उसी क्रम में प्रस्‍थान करेंगे : प्रत्‍येक दल अपनी ध्‍वजा के साथ अपने स्‍थान पर चलेगा।
18‘पश्‍चिम दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ एफ्रइम का पड़ाव होगा। एफ्रइम वंशीय दल का नेता अम्‍मीहूद का पुत्र एलीशामा होगा। 19उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या चालीस हजार पांच सौ है। 20उसके बाजू में मनश्‍शे का गोत्र होगा। मनश्‍शे वंशीय दल का नेता पदासूर का पुत्र गम्‍लीएल होगा। 21उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या बत्तीस हजार दो सौ है। 22उसके पीछे बिन्‍यामिन का कुल होगा। बिन्‍यामिन वंशीय दल का नेता गिद्ओनी का पुत्र अबीदान होगा। 23उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या पैंतीस हजार चार सौ है। 24इस प्रकार एफ्रइम के पड़ाव में दल-बल के अनुसार पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख आठ हजार एक सौ है। वे तीसरे क्रम में प्रस्‍थान करेंगे।
25‘उत्तर दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्‍वजा के साथ दान का पड़ाव होगा। दान वंशीय दल का नेता अम्‍मीशद्दय का पुत्र अहीएजर होगा। 26उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या बासठ हजार सात सौ है। 27उसके बाजू में पड़ाव डालने वाला आशेर का दल होगा। आशेर वंशीय दल का नेता ओक्रन का पुत्र पगईएल होगा। 28उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या इकतालीस हजार पांच सौ है। 29उसके पीछे नफ्‍ताली का दल होगा। नफ्‍ताली वंशीय दल का नेता एनन का पुत्र अहीर होगा। 30उसके दल में गिने हुए पुरुषों की संख्‍या तिरपन हजार चार सौ है। 31इस प्रकार दान के पड़ाव में अपने-अपने दल-बल के अनुसार#2:31 मूल में, ‘अपनी-अपनी ध्‍वजा के साथ’। पुरुषों की कुल संख्‍या एक लाख सत्तावन हजार छ: सौ है। वे अपनी-अपनी ध्‍वजा के साथ सब से अन्‍त में प्रस्‍थान करेंगे।’
32ये अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार गिने हुए इस्राएली पुरुष हैं। जो पुरुष पड़ावों में अपने-अपने दलों में थे, उनकी कुल संख्‍या छ: लाख तीन हजार पांच सौ पचास थी। 33किन्‍तु जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल के वंशजों की गणना नहीं की गई।
34इस्राएली लोगों ने मूसा को दी गई प्रभु की सब आज्ञाओं के अनुसार कार्य किया। वे अपने गोत्र तथा पूर्वजों के परिवार के अनुसार अपने-अपने दल में ध्‍वजा के साथ पड़ाव डालते तथा प्रस्‍थान करते थे।

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in