YouVersion Logo
Search Icon

अय्‍यूब 26

26
अय्‍यूब का उत्तर : ‘मैं परमेश्‍वर की महानता और प्रताप से परिचित हूँ!’
1तब अय्‍यूब ने उत्तर दिया :
2‘तुमने निर्बल जन की
अच्‍छी सहायता की!
वाह! तुमने कमजोर मनुष्‍य को खूब सम्‍भाला!
3तुमने निर्बुद्धि मनुष्‍य को कितनी अच्‍छी
सलाह दी,
और उस पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान
बिखेरा!
4पर तुमने किस की सहायता से ये बातें कहीं?
किसकी प्रेरणा से
तुम्‍हारे मुँह से ये बातें निकलीं?
5‘नीचे रहनेवाली प्रेतात्‍माएं थरथराती हैं;
समुद्र और उसके निवासी भी काँप रहे हैं।
6परमेश्‍वर के सम्‍मुख अधोलोक नंगा पड़ा है;
विनाश-लोक#26:6 मूल में, “अबद्दोन” अनावृत है! #नीति 15:11; आमो 9:2
7परमेश्‍वर उत्तर दिशा को शून्‍य में फैला देता
है;
वह पृथ्‍वी को निराधार लटका देता है।
8वह जल को अपने घने बादलों में बाँध कर
रखता है;
फिर भी बादल जल के भार से नहीं फटता!
9वह चन्‍द्रमा के मुख पर
मेघ का घूँघट डालता है;
वह मेघ से उसका मुँह ढक देता है।
10जिस सीमा पर अन्‍धकार और प्रकाश मिलते
है;
वहाँ जल की सतह पर
उसने एक वृत खींच रखा है।
11उसकी डांट से
स्‍वर्ग के स्‍तम्‍भ थरथराते हैं,
वे उसकी घुड़की से काँपने लगते हैं।
12अपने बल से उसने समुद्र को शान्‍त किया
है;
उसने अपनी बुद्धि से रहब राक्षस का वध
किया है।#यश 51:9-10,15
13उसकी साँस से आकाश-मंडल साफ हो
जाता है,
उसने अपने हाथ से
भागते हुए सर्प को मार डाला है।
14‘मित्रो, ये सब तो
परमेश्‍वर के अति साधारण कार्य हैं!
हम-मनुष्‍य उसके महान कार्यों की एक
झलक ही देख पाते हैं;
उसके महासामर्थ्य की थाह
कौन पा सकता है?’

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

Videos for अय्‍यूब 26