YouVersion Logo
Search Icon

यशायाह 11

11
दाऊद वंशज का सद्धर्म राज्‍य
1यिशय वंश के तने से एक शाखा
निकलेगी;
उसकी जड़ से एक टहनी फूटेगी, और
फलवंत होगी।
2प्रभु की आत्‍मा,
बुद्धि और समझ की आत्‍मा,
सम्‍मत्ति और सामर्थ्य की आत्‍मा,
ज्ञान और प्रभु के भय की आत्‍मा
उस पर ठहरी रहेगी।#यश 9:6; 42:1; मत 3:16; 1 पत 4:14
3प्रभु का भय ही उसका आनन्‍द होगा।
वह केवल मुंह देखकर न्‍याय नहीं करेगा;
वह केवल कान से सुनकर निर्णय नहीं देगा;
4वरन् वह गरीबों का न्‍याय
धार्मिकता से करेगा,
वह पृथ्‍वी के दीन-दलितों का निर्णय
निष्‍पक्षता से करेगा।
वह अपने शब्‍द-रूपी डंडे से
अत्‍याचारियों पर प्रहार करेगा;
वह मुंह की फूंक से दुष्‍टों का नाश करेगा।#भज 72:2,4; 2 थिस 2:8
5धर्म ही उसकी शक्‍ति,
सच्‍चाई ही उसका सामर्थ्य होगी।#इफ 6:14
6उसके शासन में
भेड़िया भेड़ के बच्‍चे के साथ रहेगा;
चीता बकरी के बच्‍चे के पास बैठेगा;
बछड़ा, सिंह का बच्‍चा और पाला-पोसा पशु
साथ-साथ घूमेंगे,
और छोटा बालक उनकी अगुवाई करेगा।#यश 65:25
7गाय और रीछनी एक साथ खाएंगी,
उनके बच्‍चे भी एक ही स्‍थान पर बैठेंगे।
सिंह बैल के समान घास खाएगा;
8दूध पीता शिशु करैत सांप के बिल पर
खेलेगा,
दूध छुड़ाया हुआ लड़का नाग के बिल में
अपना हाथ डालेगा।#प्रक 22:16; प्रे 13:22-23; यिर 23:5
9मेरे समस्‍त पवित्र पर्वत पर
वे न किसी को दु:ख देंगे,
और न किसी का अनिष्‍ट करेंगे;
क्‍योंकि मुझ-प्रभु के ज्ञान से पृथ्‍वी परिपूर्ण
हो जाएगी,
जैसे जल से समुद्र भरा रहता है।#यिर 31:33-34; हब 2:14
10उस दिन यिशय का वंश-मूल देश-देश के लोगों के लिए एक पताका बनेगा। राष्‍ट्र उसको ढूंढ़ेंगे। उसका निवास-स्‍थान तेजोमय होगा।#रोम 15:12
11उस दिन दूसरी बार स्‍वामी अपना भुजबल प्रकट करेगा: वह अपनी प्रजा के बचे हुए लोगों को मुक्‍त करेगा। वह उन्‍हें असीरिया, मिस्र, पतरोस, इथियोपिआ, एलाम, शिनआर, हमात और समुद्र तटीय देशों से छुड़ा लेगा।
12वह इन राष्‍ट्रों को चेतावनी देने के लिए
झण्‍डा फहराएगा,
वह इस्राएली राष्‍ट्र से निष्‍कासित लोगों को
एकत्र करेगा।
वह पृथ्‍वी की चारों दिशाओं से
यहूदा के बिखरे हुए निवासियों को बटोरेगा।
13एफ्रइम की ईष्‍र्या खत्‍म हो जाएगी;
यहूदा में सतानेवाले समाप्‍त होंगे।
एफ्रइम यहूदा से फिर नहीं जलेगा,
और न यहूदा एफ्रइम को सताएगा।
14वे संगठित होकर पश्‍चिम दिशा में
पलिश्‍ती देश पर आक्रमण करेंगे;
वे मिलकर पूर्व दिशा के देशों को लूटेंगे।
वे एदोम और मोआब को दबोचने के लिए
अपने हाथ बढ़ाएंगे;
अम्‍मोनी जाति उनके आदेश का पालन
करेगी।
15प्रभु मिस्र देश की खाड़ी को
पूर्णत: सुखा देगा।
वह फरात नदी पर अपना हाथ उठाएगा,
और प्रचण्‍ड लू बहाएगा;
वह उस पर प्रहार करेगा,
और उसको सात धाराओं में खण्‍डित कर
देगा,
लोग बिना जूता उतारे हुए उन्‍हें पार करेंगे।#प्रक 16:12
16यों उसकी प्रजा के अवशिष्‍ट लोगों के लिए
असीरिया देश में बचे हुए लोगों के लिए,
एक राजमार्ग बन जाएगा,
जैसा उस दिन इस्राएलियों के लिए बना था,
जब वे मिस्र देश से बाहर निकले थे।#नि 14:29

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in