YouVersion Logo
Search Icon

2 राजा 8

8
शूनेमवासी महिला की पैतृक सम्‍पत्ति की वापसी
1जिस महिला के मृत पुत्र को एलीशा ने पुनर्जीवित किया था, उसको एलीशा ने यह सलाह दी, “तैयार रहो, और अपने परिवार के साथ यहां से चली जाओ। जिस देश में तुम प्रवास कर सकती हो, वहाँ प्रवास करो; क्‍योंकि प्रभु ने अकाल को आमन्‍त्रित किया है। इस देश में सात वर्ष तक अकाल पड़ेगा।’#2 रा 4:35 2अत: शूनेमवासी महिला तत्‍पर हुई। जैसा परमेश्‍वर के जन एलीशा ने उससे कहा था, वैसा ही उसने किया। वह अपने परिवार के साथ पलिश्‍ती देश को चली गई। वह वहां सात वर्ष तक प्रवास करती रही।
3वह सात वर्ष के बाद पलिश्‍ती देश से लौटी। वह राजा के पास आई। उसने अपने घर और भूमि के लिए राजा की दुहाई दी। 4उस समय राजा परमेश्‍वर के जन एलीशा के सेवक गेहजी से वार्तालाप कर रहा था। वह उससे यह कह रहा था, ‘मुझे बताओ: एलीशा ने कौन-कौन से महान् कार्य किए हैं।’ 5जब गेहजी राजा को बता रहा था कि एलीशा ने किस प्रकार मृत बालक को पुनर्जीवित किया था तब ही शूनेमवासी महिला ने, जिसके मृत पुत्र को एलीशा ने पुनर्जीवित किया था, अपने घर और भूमि के लिए राजा की दुहाई दी। गेहजी ने कहा, ‘महाराज, मेरे स्‍वामी, यही वह महिला है! यही है वह बालक, जिसको एलीशा ने पुनर्जीवित किया था।’ 6राजा ने महिला से पूछताछ की कि क्‍या एलीशा ने उसके पुत्र को जीवित किया था। महिला ने सब बता दिया। राजा ने उसके लिए एक अधिकारी नियुक्‍त किया और उस अधिकारी को यह आदेश दिया: ‘जो कुछ इसका है, वह सब इसको वापस दिलाओ। इसके अतिरिक्‍त, जिस दिन इसने हमारे देश को छोड़ा था, उस दिन से आज तक इसके खेतों में जो फसल उत्‍पन्न हुई है, वह भी इसको दिलाओ।’
एलीशा की नबूवत और हजाएल का सीरिया देश का राजा बनना
7एलीशा दमिश्‍क नगर में आए। सीरिया देश का राजा बेन-हदद बीमार था। उसको यह बताया गया, ‘परमेश्‍वर का जन यहां आया है।’ 8राजा ने हजाएल से कहा, ‘तुम अपने हाथ में उपहार लो, और परमेश्‍वर के जन से भेंट करने के लिए जाओ। उसके माध्‍यम से प्रभु से यह पूछना, “क्‍या मैं इस बीमारी से मुक्‍त हूंगा?” #2 रा 1:2 9अत: हजाएल एलीशा से भेंट करने के लिए गया। वह अपने साथ चालीस ऊंटों पर दमिश्‍क नगर की सब प्रकार की उत्तम वस्‍तुएं उपहार में ले गया।
हजाएल एलीशा के पास पहुंचा। वह उनके सम्‍मुख खड़ा हुआ। उसने कहा, ‘आपके पुत्र, सीरिया देश के महाराज बेन-हदद ने मुझे आपके पास यह पूछने के लिए भेजा है: “क्‍या मैं इस बीमारी से मुक्‍त हूंगा?” ’ 10एलीशा ने उसको उत्तर दिया, ‘जा, अपने महाराज से यह कहना: “आप निश्‍चय ही बीमारी से मुक्‍त होंगे।” परन्‍तु प्रभु ने मुझ पर प्रकट किया है कि वह निश्‍चय ही मरेगा।’ 11तत्‍पश्‍चात् परमेश्‍वर के जन एलीशा का मुख कठोर हो गया। उनकी दृष्‍टि ध्‍यान-केन्‍द्रित हो गई।#8:11 मूल में अस्‍पष्‍ट सहसा वह रो पड़े। 12हजाएल ने पूछा, ‘स्‍वामी, आप क्‍यों रो रहे हैं?’ एलीशा ने कहा, ‘जो अनिष्‍ट तू इस्राएली राष्‍ट्र के साथ करेगा, उसको मैं जानता हूं। तू उनके गढ़ों में आग लगाएगा। तू उनके युवकों को तलवार से मौत के घाट उतारेगा। उनके बच्‍चों को पत्‍थर पर पटक-पटक कर टुकड़े-टुकड़े करेगा। उनकी गर्भवती स्‍त्रियों के पेट चीरेगा।’#2 रा 15:16; आमो 1:13 13हजाएल ने पूछा, ‘स्‍वामी, मैं आपका सेवक तुच्‍छ कुत्ता हूं। क्‍या मैं ऐसा बड़ा काम कर सकूंगा?’ एलीशा ने उत्तर दिया, ‘प्रभु ने मुझ पर प्रकट किया है कि तू सीरिया देश का राजा बनेगा।’#1 रा 19:15
14तब हजाएल ने एलीशा से विदा ली। वह अपने महाराज बेन-हदद के पास आया। बेन-हदद ने उससे पूछा, ‘एलीशा ने तुमसे क्‍या कहा?’ हजाएल ने उत्तर दिया, ‘उन्‍होंने मुझे बताया कि आप निश्‍चय ही इस बीमारी से मुक्‍त होंगे।’ 15किन्‍तु दूसरे दिन हजाएल ने एक कम्‍बल लिया। उसने उसको पानी में डुबोया। तत्‍पश्‍चात् उसने कम्‍बल को बेन-हदद के मुख पर ओढ़ा कर उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्‍यु हो गई।
हजाएल उसके स्‍थान पर राज्‍य करना लगा।
यहूदा प्रदेश के राजा योराम का राज्‍य
16इस्राएल प्रदेश के राजा यहोराम बेन-अहाब के राज्‍य-काल के पांचवें वर्ष राजा यहोशाफट का पुत्र योराम यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करने लगा। 17जब वह राजा बना तब उसकी उम्र बत्तीस वर्ष थी। उसने आठ वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया।#2 इत 21:5-10,20 18वह इस्राएल प्रदेश के राजाओं के मार्ग पर चला। जैसा अहाब के राज-परिवार ने किया था वैसा ही उसने भी किया; क्‍योंकि अहाब की पुत्री#8:18 अर्थात् अतल्‍याह। उसकी पत्‍नी थी। जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था, उसने वही किया। 19फिर भी प्रभु ने अपने सेवक दाऊद के कारण यहूदा प्रदेश को नष्‍ट नहीं किया; क्‍योंकि उसने दाऊद को वचन दिया था कि तेरा और तेरे वंश का दीपक कभी नहीं बुझेगा।#2 शम 7:13; 1 रा 11:36
20योराम के राज्‍य-काल में एदोम राज्‍य ने यहूदा राज्‍य से विद्रोह कर दिया और अपना राजा नियुक्‍त कर लिया।#उत 27:40 21योराम अपने समस्‍त रथों के साथ साईर नगर से गुजरा। एदोमी सैनिकों ने उसको घेर लिया। तब योराम और उसके सारथी रात में उठे और उन्‍होंने एदोमी सैनिकों का वध कर दिया। किन्‍तु योराम के अन्‍य सैनिक अपने-अपने घर भाग गए। 22इस कारण एदोम राज्‍य आज भी यहूदा राज्‍य से विद्रोह किए हुए है। उन्‍हीं दिनों में लिब्‍ना राज्‍य ने भी विद्रोह कर दिया।
23योराम के शेष कार्यों का विवरण ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है। 24योराम अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे उसके पूर्वजों के मध्‍य दाऊदपुर में गाड़ा गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र अहज्‍याह राज्‍य करने लगा।#2 इत 22:1-6
यहूदा प्रदेश पर अहज्‍याह का राज्‍य
25इस्राएल प्रदेश के राजा योराम बेन-अहाब के राज्य-काल के बारहवें वर्ष अहज्‍याह बेन-योराम यहूदा प्रदेश में राज्‍य करने लगा। 26जब उसने राज्‍य करना आरम्‍भ किया, तब वह बाईस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में केवल एक वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी मां का नाम अतल्‍याह था। वह इस्राएल प्रदेश के राजा ओम्री की पौत्री थी। 27जैसा अहाब के राज-परिवार ने किया था वैसा अहज्‍याह ने किया। वह अहाब के राज-परिवार के मार्ग पर चला; क्‍योंकि वह अहाब के राज-परिवार का दामाद था। जो कार्य प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था, उसने वही किया।
28अहज्‍याह इस्राएल प्रदेश के राजा योराम बेन-अहाब के साथ सीरिया देश के राजा हजाएल से युद्ध करने रामोत-गिलआद नगर को गया। वहां सीरियाई सैनिकों ने यहोराम को घायल कर दिया। 29राजा यहोराम घावों की मरहम पट्टी करवाने के लिए यिज्रएल नगर को लौटा। ये घाव उसको सीरिया के राजा हजाएल से युद्ध करते समय रामोत-गिलआद में लगे थे। वह गम्‍भीर रूप से घायल था। अत: यहूदा प्रदेश का राजा अहज्‍याह बेन-योराम उसको देखने के लिए यिज्रएल नगर गया।

Currently Selected:

2 राजा 8: HINCLBSI

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in