YouVersion Logo
Search Icon

1 राजा 13

13
‘परमेश्‍वर का जन’ और राजा यारोबआम
1जब यारोबआम बेत-एल की वेदी पर सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाने के लिए खड़ा था, तब प्रभु के वचन से उत्‍प्रेरित होकर यहूदा प्रदेश से ‘परमेश्‍वर का एक जन’ वहाँ आया। 2उसने प्रभु के वचन की प्रेरणा से वेदी के विरोध में पुकार कर कहा, ‘ओ वेदी, ओ वेदी! प्रभु यों कहता है : “देख, दाऊद के वंश में एक पुत्र उत्‍पन्न होगा। उसका नाम योशियाह होगा। जो पहाड़ी शिखर की वेदी के पुरोहित तेरे लिए सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते हैं, वह उनको तुझ पर बलि करेगा, और मनुष्‍यों की अस्‍थियाँ तुझ पर जलाई जाएंगी।” ’#2 रा 23:15 3उसने उसी दिन एक चिह्‍न भी दिया। उसने कहा, ‘जो वचन प्रभु ने कहा है, उसका यह चिह्‍न है : देख, यह वेदी फट जाएगी, और उस पर रखी हुई राख फेंक दी जाएगी।’ 4जब राजा यारोबआम ने परमेश्‍वर के जन की पुकार सुनी, जो उसने बेत-एल की वेदी के विरोध में कही थी, तब उसने वेदी के ऊपर से अपना हाथ बढ़ाकर उसकी ओर संकेत किया और कहा, ‘उसे पकड़ो।’ जिस हाथ से उसने परमेश्‍वर के जन की ओर संकेत किया था, उसको लकवा मार गया। वह उसको अपनी ओर मोड़ नहीं सका। 5वेदी फट गई, और उसकी राख बिखर गई। यही चिह्‍न परमेश्‍वर के जन ने प्रभु के वचन की प्रेरणा से दिया था। 6अत: राजा ने परमेश्‍वर के जन से कहा, ‘कृपाकर, तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को शान्‍त करो और उससे मेरे लिए निवेदन करो कि मेरा हाथ ज्‍यों का त्‍यों हो जाए।’ परमेश्‍वर के जन ने प्रभु से निवेदन किया, और राजा का हाथ ज्‍यों का त्‍यों हो गया। जैसे वह पहले था, वैसा ही वह फिर हो गया। 7राजा ने परमेश्‍वर के जन से कहा, ‘मेरे साथ महल में चलो। वहाँ खाना-पीना और आराम करना। मैं तुम्‍हें उपहार भी दूंगा।’ 8परमेश्‍वर के जन ने राजा को उत्तर दिया, ‘यदि आप मुझे अपना आधा महल देंगे तो भी मैं आपके साथ नहीं जाऊंगा। मैं इस स्‍थान में न रोटी खा सकता हूं, और न पानी पी सकता हूं। #गण 22:18 9प्रभु ने अपने वचन के द्वारा मुझे यह आज्ञा दी है : “तू वहाँ न रोटी खाना और न पानी पीना। जिस मार्ग से तू बेत-एल जाएगा, उस मार्ग से भी मत लौटना।” ’ 10अत: वह अन्‍य मार्ग से चला गया। जिस मार्ग से वह बेत-एल आया था, वह उस मार्ग से नहीं लौटा।
परमेश्‍वर का जन और नबी
11बेत-एल नगर में एक वृद्ध नबी रहता था। उसके पुत्र आए। जो कार्य परमेश्‍वर के जन ने उस दिन बेत-एल में किया था, वह उन्‍होंने अपने पिता को बताया। उन्‍होंने परमेश्‍वर के जन की बातें भी बताईं, जो उसने राजा से कही थीं। 12उनके पिता ने उनसे पूछा, ‘वह किस मार्ग से गया है?’ यहूदा प्रदेश से आनेवाला परमेश्‍वर का जन जिस मार्ग से गया था, वह उन्‍होंने अपने पिता को दिखाया। 13उसने अपने पुत्रों से कहा, ‘मेरे लिए गधे पर जीन कसो।’ पुत्रों ने उसके लिए गधे पर जीन कसी और वह उस पर सवार हुआ। 14उसने परमेश्‍वर के जन का पीछा किया। परमेश्‍वर का जन बांज वृक्ष के नीचे बैठा था। वह उससे मिला। वृद्ध नबी ने उससे पूछा, ‘क्‍या तुम ही परमेश्‍वर के जन हो? क्‍या तुम ही यहूदा प्रदेश से आए हो?’ उसने उत्तर दिया, “हाँ, मैं ही हूं।” 15तब वृद्ध नबी ने उससे कहा, ‘मेरे साथ घर चलो और भोजन करो।’ 16परमेश्‍वर के जन ने कहा: “मैं आपके नगर को लौट नहीं सकता और न आपके साथ आपके घर में प्रवेश कर सकता हूं। मैं इस स्‍थान में आपके साथ न रोटी खाऊंगा, और न पानी पीऊंगा। 17प्रभु ने अपने वचन के द्वारा मुझ से यह कहा है ‘तू वहां न रोटी खाना और न पानी पीना। जिस मार्ग से तू बेत-एल जाएगा, उस मार्ग से भी मत लौटना।” ’ 18तब वृद्ध नबी ने उससे कहा, ‘जैसे तुम नबी हो, वैसे मैं भी हूं।’ फिर वृद्ध नबी ने उससे यह झूठ कहा, ‘प्रभु के दूत ने प्रभु के वचन के द्वारा मुझ से यह कहा है: “तू उसे अपने साथ अपने घर में लौटा ला जिससे वह रोटी खाए और पानी पीए।” ’ #गल 1:8
19इस प्रकार परमेश्‍वर का जन उसके साथ लौटा, उसने उसके साथ रोटी खाई और पानी पिया।
20जब वे दस्‍तरख्‍वान पर बैठे थे तब प्रभु का वचन वृद्ध नबी को, जो उसे लौटा लाया था, सुनाई दिया। 21उसने यहूदा प्रदेश से आनेवाले परमेश्‍वर के जन को सम्‍बोधित करके कहा, ‘प्रभु यों कहता है : “तूने मेरे वचन के प्रति विद्रोह किया। जो आज्ञा मैंने, तेरे प्रभु परमेश्‍वर ने तुझे दी थी, उसका तूने पालन नहीं किया। 22तू नगर को लौट आया। तूने इस स्‍थान में रोटी खाई और पानी पिया। मैंने तुझ से कहा था कि तू यहाँ न रोटी खाना और न पानी पीना। अत: तेरा शव तेरे पूर्वजों के कब्रिस्‍तान को लौटकर नहीं जा सकेगा।” ’
23परमेश्‍वर के जन ने भोजन समाप्‍त किया। तत्‍पश्‍चात् वृद्ध नबी ने उसके लिए गधे पर जीन कसी और परमेश्‍वर के जन ने वहाँ से प्रस्‍थान किया।
24जब परमेश्‍वर का जन जा रहा था तब उसे मार्ग में एक सिंह मिला। सिंह ने उसको मार डाला। उसका शव मार्ग पर लावारिस पड़ा रहा। शव के समीप गधा खड़ा था। सिंह भी उसके पास खड़ा था। 25राहगीर वहाँ से गुजरे। उन्‍होंने देखा कि एक शव मार्ग पर लावारिस पड़ा है। शव के समीप सिंह खड़ा है। वे नगर में आए जहाँ वृद्ध नबी रहता था। राहगीरों ने यह बात लोगों को बताई। 26जब नबी ने, जो परमेश्‍वर के जन को मार्ग से लौटा लाया था, यह बात सुनी तब उसने कहा, ‘वह परमेश्‍वर का जन है। उसने प्रभु के आदेश से विद्रोह किया था। अत: प्रभु ने उसको सिंह के हवाले कर दिया, जिसने उसको चीर-फाड़ दिया, और उसको मार डाला। ऐसा ही प्रभु ने उससे कहा था।’ 27नबी ने अपने पुत्रों से कहा, ‘मेरे लिए गधे पर जीन कसो।’ पुत्रों ने उसके लिए गधे पर जीन कसी और 28वह गया। उसको शव मार्ग पर लावारिस पड़ा हुआ मिला। गधा और सिंह शव के समीप खड़े हुए थे। सिंह ने शव को नहीं खाया था, और न गधे का वध किया था। 29नबी ने परमेश्‍वर के जन का शव उठाया, और उसको गधे पर रखा। वह प्रथा के अनुसार मृतक के लिए शोक मनाने और शव को कबर में गाड़ने के लिए उसको नगर में ले गया। 30उसने शव अपनी कबर में रखा। लोग छाती पीट-पीट कर शोक मनाने लगे। वे यह कह रहे थे, ‘हाय! हमारे भाई!’#यिर 22:18 31उसका शव कबर में गाड़ने के पश्‍चात् नबी ने अपने पुत्रों से कहा, ‘जब मेरी मृत्‍यु हो तब इसी कबर में, जहाँ परमेश्‍वर का जन गाड़ा गया है, मुझे भी गाड़ना। मेरी अस्‍थियों को उसकी अस्‍थियों के समीप दफनाना। 32परमेश्‍वर के जन का कथन जो उसने प्रभु के वचन की प्रेरणा से बेत-एल की वेदी के विरोध में, और सामरी प्रदेश के पहाड़ी शिखर की सब वेदियों के विरोध में कहा था, वह अवश्‍य पूर्ण होगा।’#2 रा 23:16
33इस घटना के पश्‍चात् भी यारोबआम अपने बुरे मार्ग से नहीं लौटा। उसने सामान्‍य लोगों के मध्‍य से व्यक्‍तियों को चुना, और उनको पहाड़ी शिखर की वेदियों के पुरोहित नियुक्‍त कर दिया। जो व्यक्‍ति पुरोहित-कार्य के लिए स्‍वयं को प्रस्‍तुत करता था, वह उसको पहाड़ी शिखर की वेदी का पुरोहित नियुक्‍त कर देता था। 34यारोबआम का यह कार्य उसके वंश के लिए पाप का कारण बन गया। इस कारण उसका वंश लुप्‍त हो गया, पृथ्‍वी की सतह से उसका नाम मिट गया।

Currently Selected:

1 राजा 13: HINCLBSI

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in