YouVersion Logo
Search Icon

अय्योब 29

29
अय्योब का संवाद समापन
1तब अपने वचन में अय्योब ने कहा:
2“उपयुक्त तो यह होता कि मैं उस स्थिति में जा पहुंचता जहां मैं कुछ माह पूर्व था,
उन दिनों में, जब मुझ पर परमेश्वर की कृपा हुआ करती थी,
3जब परमेश्वर के दीपक का प्रकाश मेरे सिर पर चमक रहा था.
जब अंधकार में मैं उन्हीं के प्रकाश में आगे बढ़ रहा था!
4वे मेरी युवावस्था के दिन थे,
उस समय मेरे घर पर परमेश्वर की कृपा थी,
5उस समय सर्वशक्तिमान मेरे साथ थे,
मेरे संतान भी उस समय मेरे निकट थे.
6उस समय तो स्थिति ऐसी थी, मानो मेरे पैर मक्खन से धोए जाते थे,
तथा चट्टानें मेरे लिए तेल की धाराएं बहाया करती थीं.
7“तब मैं नगर के द्वार में चला जाया करता था,
जहां मेरे लिए एक आसन हुआ करता था,
8युवा सम्मान में मेरे सामने आने में हिचकते थे,
तथा प्रौढ़ मेरे लिए सम्मान के साथ उठकर खड़े हो जाते थे;
9यहां तक कि शासक अपना वार्तालाप रोक देते थे
तथा मुख पर हाथ रख लेते थे;
10प्रतिष्ठित व्यक्ति शांत स्वर में वार्तालाप करने लगते थे,
उनकी तो जीभ ही तालू से लग जाती थी.
11मुझे ऐसे शब्द सुनने को मिलते थे ‘धन्य हैं वह,’
जब मेरी दृष्टि उन पर पड़ती थी, यह वे मेरे विषय में कह रहे होते थे.
12यह इसलिये, कि मैं उन दीनों की सहायता के लिए तत्पर रहता था, जो सहायता की दोहाई लगाते थे.
तथा उन पितृहीनों की, जिनका सहायक कोई नहीं है.
13जो मरने पर था, उस व्यक्ति की समृद्धि मुझे दी गई है;
जिसके कारण उस विधवा के हृदय से हर्षगान फूट पड़े थे.
14मैंने युक्तता धारण कर ली, इसने मुझे ढक लिया;
मेरा न्याय का काम बाह्य वस्त्र तथा पगड़ी के समान था.
15मैं दृष्टिहीनों के लिए दृष्टि हो गया
तथा अपंगों के लिए पैर.
16दरिद्रों के लिए मैं पिता हो गया;
मैंने अपरिचितों के न्याय के लिए जांच पड़ताल की थी.
17मैंने दुष्टों के जबड़े तोड़े तथा उन्हें जा छुड़ाया,
जो नष्ट होने पर ही थे.
18“तब मैंने यह विचार किया, ‘मेरी मृत्यु मेरे घर में ही होगी
तथा मैं अपने जीवन के दिनों को बालू के समान त्याग दूंगा.
19मेरी जड़ें जल तक पहुंची हुई हैं
सारी रात्रि मेरी शाखाओं पर ओस छाई रहती है.
20सभी की ओर से मुझे प्रशंसा प्राप्‍त होती रही है,
मेरी शक्ति, मेरा धनुष, मेरे हाथ में सदा बना रहेगा.
21“वे लोग मेरे परामर्श को सुना करते थे, मेरी प्रतीक्षा करते रहते थे,
इस रीति से वे मेरे परामर्श को शांति से स्वीकार भी करते थे.
22मेरे वक्तव्य के बाद वे प्रतिक्रिया का साहस नहीं करते थे;
मेरी बातें वे ग्रहण कर लेते थे.
23वे मेरे लिए वैसे ही प्रतीक्षा करते थे, जैसे वृष्टि की,
उनके मुख वैसे ही खुले रह जाते थे, मानो यह वसन्त ऋतु की वृष्टि है.
24वे मुश्किल से विश्वास करते थे, जब मैं उन पर मुस्कुराता था;
मेरे चेहरे का प्रकाश उनके लिए कीमती था.
25उनका प्रधान होने के कारण मैं उन्हें उपयुक्त हल सुझाता था;
सेना की टुकड़ियों के लिए मैं रणनीति प्रस्तुत करता था;
मैं ही उन्हें जो दुःखी थे सांत्वना प्रदान करता था.

Currently Selected:

अय्योब 29: HSS

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in