YouVersion Logo
Search Icon

यशायाह 41

41
इस्राएल का सहायक
1हे द्वीपो, चुप रहकर मेरी सुनो!
देश-देश के लोग, नया बल पायें!
वे पास आकर बात करें;
न्याय के लिए हम एक दूसरे के पास आएं.
2“किसने उसे उकसाया है जो पूर्व में है,
जिसको धर्म के साथ अपने चरणों में बुलाता हैं?
याहवेह उसे देश सौंपते जाते हैं
तथा राजाओं को उसके अधीन करते जाते हैं.
वह उसकी तलवार से उन्हें धूल में,
तथा उसके धनुष से हवा में उड़ती भूसी में बदल देता है.
3वह उनका पीछा करता है तथा एक ऐसे मार्ग से सुरक्षित उनसे आगे निकल जाता है,
जिस पर इससे पहले वह चलकर कभी पार नहीं गया.
4आदिकाल से अब तक
की पीढ़ियों को किसने बुलाया है?
मैं ही याहवेह, जो सबसे पहला
और आखिरी हूं.”
5तटवर्ती क्षेत्रों ने यह देखा तथा वे डर गए;
पृथ्वी कांपने लगी, और पास आ गए.
6हर एक अपने पड़ोसी की सहायता करता है
तथा अपने बंधु से कहता है, “हियाव बांध!”
7इसी प्रकार शिल्पी भी सुनार को हिम्मत दिलाता है,
जो हथौड़े से धातु को समतल बनाकर कील मारता है
और हिम्मत बांधता है.
निहाई पर हथौड़ा चलाता है.
वह टांकों को ठोक ठोक कर कसता है ताकि वह ढीला न रह जाए.
8“हे मेरे दास इस्राएल,
मेरे चुने हुए याकोब,
मेरे मित्र अब्राहाम के वंश,
9तुम्हें जिसे मैं दूर देश से लौटा लाया हूं,
तथा पृथ्वी के दूरतम स्थानों से तुम्हें बुलाकर तुम्हें यह आश्वासन दिया है.
‘तुम मेरे सेवक हो’;
मेरे चुने हुए, मैंने तुम्हें छोड़ा नहीं है.
10इसलिये मत डरो, मैं तुम्हारे साथ हूं;
इधर-उधर मत ताको, क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर मैं हूं.
मैं तुम्हें दृढ़ करूंगा और तुम्हारी सहायता करूंगा;
मैं तुम्हें अपने धर्ममय दाएं हाथ से संभाले रखूंगा.
11“देख जो तुझसे क्रोधित हैं
वे लज्जित एवं अपमानित किए जाएंगे;
वे जो तुमसे झगड़ा करते हैं
नाश होकर मिट जायेंगे.
12तुम उन्हें जो तुमसे विवाद करते थे खोजते रहोगे,
किंतु उन्हें पाओगे नहीं.
जो तुम्हारे साथ युद्ध करते हैं,
वे नाश होकर मिट जाएंगे.
13क्योंकि मैं याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं,
जो तुम्हारे दाएं हाथ को थामे रहता है
जो तुम्हें आश्वासन देता है, मत डर;
तुम्हारी सहायता मैं करूंगा.
14हे कीड़े समान याकोब,
हे इस्राएली प्रजा मत डर,
तुम्हारी सहायता मैं करूंगा,” यह याहवेह की वाणी है.
इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तेरे छुड़ानेवाले हैं.
15“देख, मैंने तुम्हें छुरी वाले
उपकरण समान बनाया है.
तुम पर्वतों को कूट-कूट कर चूर्ण बना दोगे,
तथा घाटियों को भूसी का रूप दे दोगे.
16तुम उन्हें फटकोगे, हवा उन्हें उड़ा ले जाएगी,
तथा आंधी उन्हें बिखेर देगी.
किंतु तुम याहवेह में खुश होगे
तुम इस्राएल के पवित्र परमेश्वर पर गर्व करोगे.
17“जो दीन तथा दरिद्र हैं वे जल की खोज कर रहे हैं,
किंतु जल कहीं नहीं;
प्यास से उनका गला सूख गया है.
मैं याहवेह ही उन्हें स्वयं उत्तर दूंगा;
इस्राएल का परमेश्वर होने के कारण मैं उनको नहीं छोड़ूंगा.
18मैं सूखी पहाड़ियों से नदियों को बहा दूंगा,
घाटियों के मध्य झरने फूट पड़ेंगे.
निर्जन स्थल जल ताल हो जाएगा,
तथा सूखी भूमि जल का सोता होगी.
19मरुस्थल देवदार, बबूल, मेंहदी,
तथा जैतून वृक्ष उपजाने लगेंगे.
मैं मरुस्थल में सनौवर,
चिनार तथा चीड़ के वृक्ष उगा दूंगा,
20कि वे देख सकें
तथा इसे समझ लें,
कि यह याहवेह के हाथों का कार्य है,
तथा इसे इस्राएल के पवित्र परमेश्वर ही ने किया है.”
21याहवेह कहता है,
“अपनी बात कहो.”
अपना मुकदमा लड़ो,
“यह याकोब के राजा का आदेश है.
22वे देवताएं आएं, तथा हमें बताएं,
कि भविष्य में क्या होनेवाला है.
या होनेवाली घटनाओं के बारे में भी बताएं.
23उन घटनाओं को बताओ जो भविष्य में होने पर हैं,
तब हम मानेंगे कि तुम देवता हो.
कुछ तो करो, भला या बुरा,
कि हम चकित हो जाएं तथा डरें भी.
24देखो तुम कुछ भी नहीं हो
तुम्हारे द्वारा किए गए काम भी व्यर्थ ही हैं;
जो कोई तुम्हारा पक्ष लेता है वह धिक्कार-योग्य है.
25“मैंने उत्तर दिशा में एक व्यक्ति को चुना है, वह आ भी गया है—
पूर्व दिशा से वह मेरे नाम की दोहाई देगा.
वह हाकिमों को इस प्रकार रौंद डालेगा, जिस प्रकार गारा रौंदा जाता है,
जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को रौंदता है.
26क्या किसी ने इस बात को पहले से बताया था, कि पहले से हमें मालूम हो,
या पहले से, किसी ने हमें बताया कि, ‘हम समझ सकें और हम कह पाते की वह सच्चा है?’
कोई बतानेवाला नहीं,
कोई भी सुननेवाला नहीं है.
27सबसे पहले मैंने ही ज़ियोन को बताया कि, ‘देख लो, वे आ गए!’
येरूशलेम से मैंने प्रतिज्ञा की मैं तुम्हें शुभ संदेश सुनाने वाला दूत दूंगा.
28किंतु जब मैंने ढूंढ़ा वहां कोई नहीं था,
उन लोगों में कोई भी जवाब देनेवाला नहीं था,
यदि मैं कोई प्रश्न करूं, तो मुझे उसका उत्तर कौन देगा.
29यह समझ लो कि वे सभी अनर्थ हैं!
व्यर्थ हैं उनके द्वारा किए गए काम;
उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां केवल वायु एवं खोखली हैं.”

Currently Selected:

यशायाह 41: HSS

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in