YouVersion Logo
Search Icon

1 इतिहास 27

27
सैन्य के अधिकारी
1नीचे दी गई सूची इस्राएली परिवारों के प्रधानों और सहस्रपति और शतपति, सेनापतियों की और उनकी भी है, जो राजा की सेवा उनसे संबंधित सभी विषयों में करते रहते थे. हर एक टुकड़ी से यह उम्मीद की जाती थी कि साल में एक महीने सेवा करे. हर एक टुकड़ी की संख्या थी 24,000.
2ज़ाबदिएल का पुत्र यासोबअम पहली टुकड़ी का अधिकारी था, जिसे पहले महीने में सेवा की जवाबदारी सौंपी गई थी. उसकी टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे. 3वह पेरेज़ का वंशज था. वह पहले महीने में सभी सैन्य अधिकारियों का प्रमुख था.
4अहोही दोदाई दूसरे महीने के लिए ठहराई गई टुकड़ी का अधिकारी था; मिकलोथ उनका प्रमुख अधिकारी था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
5तीसरे महीने के लिए ठहराई गई टुकड़ी का अधिकारी था यहोयादा का पुत्र बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे. 6यह वही बेनाइयाह था जो तीस वीरों में से एक वीर सैनिक था. उसके बाद उसका पुत्र अम्मीज़ाबाद इस समूह के सेनापति के रूप में चुना गया.
7चौथे महीने, योआब का भाई आसाहेल. उसके बाद उसका पुत्र ज़ेबादिया सेनापति बना. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
8पांचवें महीने, इज़हार का वंशज समहूथ. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
9छठे महीने, तकोआवासी इक्‍केश का पुत्र ईरा. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
10सातवें महीने, पेलोन नगर से एफ्राईमवासी हेलेस, इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
11आठवें महीने, हुशाथी नगर का सिब्बेकाई. वह यहूदाह गोत्र के ज़ेरा वंश का सदस्य था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
12नवें महीने, बिन्यामिन गोत्र के क्षेत्र के अनाथोथ नगर से अबीएज़ेर. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
13दसवें महीने, नेतोफ़ा नगर से माहाराई इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
14ग्यारहवें महीने, एफ्राईम गोत्र के प्रदेश के पिराथोन नगर का बेनाइयाह. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
15बारहवें महीने, नेतोफ़ा से हेल्दाई, जो ओथनीएल का वंशज था. इस टुकड़ी में 24,000 सैनिक थे.
कुलों का प्रबंधन
16इस्राएल के गोत्रों का प्रबंधन:
रियूबेन: ज़ीकरी का पुत्र एलिएज़र;
शिमओन: माकाह का पुत्र शेपाथियाह;
17लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह;
अहरोन: ज़ादोक;
18यहूदाह: राजा दावीद का एक भाई एलिहू;
इस्साखार: मिखाएल का पुत्र ओमरी;
19ज़ेबुलून: ओबदयाह का पुत्र इशमाइया;
नफताली: अज़रिएल का पुत्र येरीमोथ;
20एफ्राईम: अज़रियाह का पुत्र होशिया;
पश्चिमी मनश्शेह: पेदाइयाह का पुत्र योएल;
21पूर्वी (गिलआद) मनश्शेह: ज़करयाह का पुत्र इद्दो;
बिन्यामिन: अबनेर का पुत्र यआसिएल;
22दान: येरोहाम का पुत्र अज़रेल.
ये थे इस्राएल के गोत्रों के प्रमुख.
23दावीद ने याहवेह की उस प्रतिज्ञा को याद करके, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस्राएल को आकाश के तारों के समान अनगिनत बना देंगे, गिनती में उन्हें शामिल नहीं किया था, जिनकी उम्र बीस साल या इससे कम थी. 24ज़ेरुइयाह के पुत्र योआब ने उन्हें शामिल करना शुरू किया ही था, मगर इसे पूरा नहीं किया. फिर भी इसके लिए इस्राएल परमेश्वर के क्रोध का शिकार बन गया. वास्तविक गिनती राजा दावीद के इतिहास की पुस्तक में शामिल न की जा सकी.
विभिन्‍न पर्यवेक्षक
25आदिएल का पुत्र अज़मावेथ राजा के राज भंड़ारों का अधीक्षक था.
उज्जियाह का पुत्र योनातन छोटे नगरों के भंड़ारों, गांवों, खेतों और मीनारों का अधीक्षक था.
26केलुब का पुत्र एज़री कृषि—मजदूरों का अधीक्षक था.
27रामाह का शिमेई अंगूर के खेतों का अधीक्षक था.
शेफ़ामवासी ज़ब्दी अंगूर के खेतों से आनेवाली दाखमधु की देखभाल और भंड़ारण करने का अधीक्षक था.
28गेदेर का बाल-हनन पश्चिमी पहाड़ी प्रदेश में जैतून और देवदार वृक्षों का अधीक्षक था.
योआश जैतून के तेल के भंडारण का अधीक्षक था.
29शारोन का शितराई शारोन क्षेत्र में पशुओं का अधीक्षक था.
अदलाई का पुत्र शाफात घाटियों में पशुओं का अधीक्षक था.
30इशमाएली व्यक्ति ओबिल ऊंटों का अधीक्षक था.
मेरोनोथ का येहदेइया गधों का अधीक्षक था.
31हग्रियों नगरवासी याज़ीज़ भेड़-बकरियों का अधीक्षक था.
ये ही सब थे राजा दावीद के धन-संपत्ति के अधिकारी.
32दावीद के चाचा योनातन उनके सलाहकार थे. उनमें सूझ-बूझ थी, वह लेखक भी थे.
उनके अलावा हकमोनी का पुत्र येहिएल राजपुत्रों का शिक्षक था.
33अहीतोफ़ेल राजा का सलाहकार था.
अर्की हुशाई राजा का सलाहकार मित्र था.
34(बेनाइयाह का पुत्र यहोयादा और अबीयाथर अहीतोफ़ेल के बाद उनकी जगह पर सलाहकार हुए.)
योआब राजा की सेना का सेनापति था.

Currently Selected:

1 इतिहास 27: HSS

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in