YouVersion Logo
Search Icon

1 इतिहास 24

24
पुरोहितों के दलों में विभाजन
1अहरोन-वंशजों के समूह ये थे:
अहरोन के पुत्र थे नादाब, अबीहू, एलिएज़र और इथामार. 2मगर नादाब और अबीहू की मृत्यु उनके पिता के देखते-देखते हो गई थी. उनके कोई संतान भी न थी. फलस्वरूप एलिएज़र और इथामार ने पौरोहितिक कार्यभार अपने ऊपर ले लिया. 3एलिएज़र वंशज सादोक और इथामार-वंशज अहीमेलेख के साथ मिलकर दावीद ने सेवा के लिए उनके पदों के अनुसार उनके समूहों को बांट दिया. 4इसलिये कि एलिएज़र-वंशजों में इथामार-वंशजों से संख्या में ज्यादा मुख्य पाए गए, उनका बंटवारा इस प्रकार किया गया: एलिएज़र-वंशजों में सोलह और इथामार-वंशजों में आठ मुख्य पाए गए, ये दोनों ही उनके घरानों के अनुसार थे. 5पासा फेंकने की प्रथा के द्वारा इन सभी का बंटवारा किया गया था; बिना किसी भेद-भाव के सभी का, क्योंकि वे मंदिर के, हां, परमेश्वर के लिए चुने गए अधिकारी थे. ये दोनों ही एलिएज़र और इथामार-वंशज थे.
6लेवियों में से नेथानेल के पुत्र शेमायाह ने राजा, शासकों, पुरोहित सादोक, अबीयाथर के पुत्र अहीमेलेख और पुरोहितों के घरानों और लेवियों के सामने इन्हें लिख लिया. एक घराना एलिएज़र के लिए और एक घराना इथामार के लिए लिखा गया.
7इस प्रक्रिया से पहला पासा यहोइयारिब के लिए,
दूसरा येदाइयाह के लिए,
8तीसरा हारिम के लिए,
चौथा सेओरिम के लिए,
9पांचवां मालाखियाह के लिए,
छठा मियामिन के लिए,
10सातवां हक्कोज़ के लिए,
आठवां अबीयाह के लिए,
11नवां येशुआ के लिए,
दसवां शेकानियाह के लिए,
12ग्यारहवां एलियाशिब के लिए,
बारहवां याकिम के लिए,
13तेरहवां हुप्पाह के लिए,
चौदहवां येशेबियाब के लिए,
14पन्द्रहवां बिलगाह के लिए,
सोलहवां इम्मर के लिए,
15सत्रहवां हेज़ीर के लिए,
अठारहवां हापीज़ीज़ के लिए,
16उन्‍नीसवां पेथाइयाह के लिए,
बीसवां यहेजकेल के लिए,
17इक्‍कीसवां याकिन के लिए,
बाईसवां गामुल के लिए,
18तेईसवां देलाइयाह के लिए
और चौबीसवां माजियाह के लिए निकला.
19जब ये अपने पूर्वज अहरोन द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार याहवेह के भवन में आए, उन्हें सेवा के लिए ये ही पद सौंपे गए थे-ठीक जैसा आदेश उन्हें याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर ने दिया था.
लेवियों के मंडल
20इनके अलावा लेवी के अन्य वंशजों का लेखा इस प्रकार है:
अमराम के पुत्रों में से शेबुएल;
शेबुएल के पुत्रों में से येहदेइया.
21रेहाबिया के पुत्रों में से इश्शियाह, जो जेठा भी था.
22इज़हारियों के वंशजों में से शेलोमोथ;
शेलोमोथ के वंशजों में से याहाथ.
23हेब्रोन के पुत्र थे येरिया:
जो जेठा भी था, अमरियाह छोटा था, याहाज़िएल तीसरा और येकामियम चौथा.
24उज्ज़िएल के पुत्रों में से मीकाह;
मीकाह के पुत्रों में से शामीर.
25मीकाह का भाई था इश्शियाह;
इश्शियाह के पुत्रों में से ज़करयाह.
26मेरारी के पुत्र माहली और मूशी;
यआत्सियाह का पुत्र बेनो,
27मेरारी के पुत्र:
बेनो, शोहाम, ज़क्‍कूर और इबरी, जो यआत्सियाह से थे.
28माहली से एलिएज़र, जिसके कोई संतान न हुई.
29कीश से कीश के पुत्र थे: येराहमील.
30मूशी के पुत्र माहली एदर और येरीमोथ.
ये सभी लेवियों के वंशज थे, जैसा उनके घराने द्वारा स्पष्ट है.
31ठीक अपने संबंधियों, अहरोन-वंशजों के समान, उन्होंने भी राजा दावीद, सादोक, अहीमेलेख, लेवियों और पुरोहितों के घरानों के प्रधानों के सामने अपने पासे फेंके. ये सभी घरानों के प्रधान भी थे और उनके छोटे भाइयों के कुल के भी.

Currently Selected:

1 इतिहास 24: HSS

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in