1
लूक़ा 19:10
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्यूंके इब्न-ए-आदम खोये हुओं को ढूंडने और हलाक होने वालों को नजात देने आया है।”
Compare
Explore लूक़ा 19:10
2
लूक़ा 19:38
“मुबारक है वह बादशाह जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है!” “आसमान पर सुलह और आलमे-बाला पर जलाल!”
Explore लूक़ा 19:38
3
लूक़ा 19:9
हुज़ूर ईसा ने उस से कहा, “आज इस घर में नजात आई है क्यूंके ये आदमी भी इब्राहीम की औलाद है।
Explore लूक़ा 19:9
4
लूक़ा 19:5-6
जब हुज़ूर ईसा उस जगह पहुंचे तो आप ने ऊपर देखकर उस से कहा, “ऐ ज़क्काई जल्दी से नीचे उतर आ क्यूंके आज मुझे तेरे घर में रहना लाज़िमी है।” पस वह फ़ौरन नीचे उतर आया और हुज़ूर ईसा का इस्तिक़्बाल करते हुए ख़ुशी से अपने घर ले गया।
Explore लूक़ा 19:5-6
5
लूक़ा 19:8
लेकिन ज़क्काई ने खड़े होकर ख़ुदावन्द से कहा, “देखिये, ख़ुदावन्द! मैं अपना आधा माल ग़रीबों को अभी देता हूं और अगर मैंने धोके से किसी का कुछ लिया है तो उस का चौगुना वापस करता हूं।”
Explore लूक़ा 19:8
6
लूक़ा 19:39-40
हुजूम में बाज़ फ़रीसी भी थे, वह हुज़ूर ईसा से कहने लगे, “ऐ उस्ताद, अपने शागिर्दों को डांटिये के वह चुप रहें!” हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम से कहता हूं के अगर ये चुप हो जायेंगे तो पत्थर चिल्लाने लगेंगे।”
Explore लूक़ा 19:39-40
Home
Bible
Plans
Videos