दारोग़ा जाग उठा और जब इस ने क़ैदख़ाने के दरवाज़े खुले देखे तो ख़्याल किया के सारे क़ैदी क़ैदख़ाने से निकल भागे हैं। इस ने अपनी तलवार खींची और चाहता था के अपने आप को मार डाले लेकिन पौलुस ने चिल्ला कर कहा, “अपने आप को नुक़्सान न पहुंचा क्यूंके हम सब यहां मौजूद हैं!”