आमाल 16:25-26
आमाल 16:25-26 UCVD
आधी रात के क़रीब जब पौलुस और सीलास दुआ में मश्ग़ूल थे और ख़ुदा की हम्द-ओ-सना कर रहे थे और दूसरे क़ैदी सुन रहे थे। के अचानक एक बड़ा भूंचाल आया जिस से क़ैदख़ाने की बुनियाद हिल गई। और फ़ौरन दरवाज़े खुल गये और सब क़ैदियों की ज़न्जीरें भी खुल गईं।