1
यूहन्ना 13:34-35
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“मैं तुम्हें एक नया हुक्म देता हूं: एक दूसरे से महब्बत रखो। जिस तरह मैंने तुम से महब्बत रख्खी, तुम भी एक दूसरे से महब्बत रखो। अगर तुम एक दूसरे से महब्बत रखोगे, तो इस से सब लोग जान लेंगे के तुम मेरे शागिर्द हो।”
Сравни
Разгледайте यूहन्ना 13:34-35
2
यूहन्ना 13:14-15
जब मैंने, यानी तुम्हारे उस्ताद और ख़ुदावन्द, ने तुम्हारे पांव धोए, तो तुम्हारा भी फ़र्ज़ है के एक दूसरे के पांव धोया करो। मैंने तुम्हें एक नमूना दिया है के जैसा मैंने किया तुम भी किया करो।
Разгледайте यूहन्ना 13:14-15
3
यूहन्ना 13:7
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “जो मैं कर रहा हूं तुम उसे अभी तो नहीं जानते, लेकिन बाद में समझ जाओगे।”
Разгледайте यूहन्ना 13:7
4
यूहन्ना 13:16
मैं तुम से सच-सच कहता हूं, कोई ख़ादिम अपने आक़ा से बड़ा नहीं होता, न ही कोई क़ासिद अपने पैग़ाम भेजने वाले से बड़ा होता है।
Разгледайте यूहन्ना 13:16
5
यूहन्ना 13:17
तुम इन बातों को जान गये हो, इन बातों पर अमल भी करोगे तो तुम मुबारक होगे।
Разгледайте यूहन्ना 13:17
6
यूहन्ना 13:4-5
पस वह दस्तरख़्वान से उठे, और अपना चोग़ा उतार डाला और एक तौलिया ले कर अपनी कमर के गिर्द लपेट लिया। इस के बाद, हुज़ूर ईसा ने एक बर्तन में पानी डाला और अपने शागिर्दों के पांव धोकर, उन्हें अपनी कमर में बंधे हुए तौलिया से पोंछने लगे।
Разгледайте यूहन्ना 13:4-5
Начало
Библия
Планове
Видеа