1
लूका 19:10
नवीन हिंदी बाइबल
मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूँढ़ने और उनका उद्धार करने आया है।”
對照
लूका 19:10 探索
2
लूका 19:38
धन्य है वह राजा, जो प्रभु के नाम से आता है; स्वर्ग में शांति और सर्वोच्च स्थान में महिमा हो।
लूका 19:38 探索
3
लूका 19:9
यीशु ने उससे कहा,“आज इस घर में उद्धार आया है, क्योंकि यह भी अब्राहम का एक पुत्र है।
लूका 19:9 探索
4
लूका 19:5-6
जब यीशु उस स्थान पर पहुँचा, तो उसने ऊपर देखकर उससे कहा,“हे जक्कई, शीघ्र नीचे उतर आ, क्योंकि आज अवश्य ही मुझे तेरे घर में रहना है।” वह शीघ्र नीचे उतरा, और आनंद से उसका स्वागत किया।
लूका 19:5-6 探索
5
लूका 19:8
जक्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा, “प्रभु, देख, मैं अपनी आधी संपत्ति कंगालों को देता हूँ, और यदि मैंने छल करके किसी का कुछ लिया है तो उसे चौगुना लौटाए देता हूँ।”
लूका 19:8 探索
6
लूका 19:39-40
तब भीड़ में से कुछ फरीसियों ने उससे कहा, “हे गुरु, अपने शिष्यों को डाँट।” इस पर उसने कहा,“मैं तुमसे कहता हूँ, यदि ये चुप हो जाएँ तो पत्थर चिल्ला उठेंगे।”
लूका 19:39-40 探索
主頁
聖經
計劃
影片