1
लूका 17:19
नवीन हिंदी बाइबल
और उसने उससे कहा,“उठ और जा; तेरे विश्वास ने तुझे अच्छा किया है।”
對照
लूका 17:19 探索
2
लूका 17:4
और यदि वह दिन में सात बार तेरे विरुद्ध पाप करे और सातों बार तेरे पास आकर कहे, ‘मैं पश्चात्ताप करता हूँ,’ तो तू उसे क्षमा करना।”
लूका 17:4 探索
3
लूका 17:15-16
परंतु उनमें से एक ने जब यह देखा कि वह स्वस्थ हो गया है, तो ऊँची आवाज़ से परमेश्वर की महिमा करता हुआ लौट आया, और यीशु के चरणों पर मुँह के बल गिरकर उसका धन्यवाद करने लगा; और वह एक सामरी था।
लूका 17:15-16 探索
4
लूका 17:3
तुम अपने विषय में सावधान रहो। यदि तेरा भाई पाप करे तो उसे डाँट, और यदि वह पश्चात्ताप करे तो उसे क्षमा कर
लूका 17:3 探索
5
लूका 17:17
इस पर यीशु ने कहा,“क्या दसों शुद्ध नहीं हुए? तो फिर वे नौ कहाँ हैं?
लूका 17:17 探索
6
लूका 17:6
तब प्रभु ने कहा,“यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के समान भी होता, और तुम इस शहतूत के पेड़ से कहते, ‘उखड़ जा और समुद्र में लग जा,’ तो यह तुम्हारी मान लेता।
लूका 17:6 探索
7
लूका 17:33
जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा, वह उसे गँवाएगा, परंतु जो कोई उसे गँवाएगा, वह उसे बचाए रखेगा।
लूका 17:33 探索
8
लूका 17:1-2
फिर यीशु ने अपने शिष्यों से कहा,“यह असंभव है कि ठोकरें न लगें, परंतु हाय उस पर जिसके कारण वह लगती है। उसके लिए इन छोटों में से एक के भी ठोकर का कारण बनने से अच्छा होता कि एक चक्की का पाट उसके गले में लटकाकर समुद्र में डाल दिया जाता।
लूका 17:1-2 探索
9
लूका 17:26-27
जैसे नूह के दिनों में हुआ, वैसे ही मनुष्य के पुत्र के दिनों में भी होगा। जिस दिन तक नूह ने जहाज़ में प्रवेश न किया, लोग खाते, पीते, विवाह करते, और विवाह में दिए जाते रहे; तब जलप्रलय ने आकर सब को नष्ट कर दिया।
लूका 17:26-27 探索
主頁
聖經
計劃
影片