1
उत्पत्ति 19:26
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
लोट की पत्नी उसके पीछे थी। उसने मुड़कर पीछे देखा, और वह नमक का खम्भा बन गई!
對照
उत्पत्ति 19:26 探索
2
उत्पत्ति 19:16
किन्तु वह विलम्ब करता रहा। अत: दूत उसका तथा उसकी पत्नी एवं उसकी दोनों पुत्रियों का हाथ पकड़कर उन्हें नगर से बाहर ले गए; क्योंकि प्रभु लोट के प्रति दयालु था।
उत्पत्ति 19:16 探索
3
उत्पत्ति 19:17
दूतों ने उन्हें नगर के बाहर लाकर उनसे कहा, ‘अपने प्राण बचा कर भाग जाओ। पीछे मुड़कर न देखना, और न घाटी में कहीं रुकना। पहाड़ की ओर भागो। अन्यथा तुम भी भस्म हो जाओगे।’
उत्पत्ति 19:17 探索
4
उत्पत्ति 19:29
ऐसा हुआ कि जब परमेश्वर ने घाटी के नगरों को नष्ट किया, तब उसे अब्राहम का स्मरण हुआ। जब उसने उन नगरों को उलट-पुलट दिया, जहाँ लोट रहता था, तब विनाश के मध्य से लोट को निकालकर अन्यत्र भेज दिया।
उत्पत्ति 19:29 探索
主頁
聖經
計劃
影片