मरकुस 13:35-37

मरकुस 13:35-37 HERV

इसलिए तुम भी जागते रहो क्योंकि घर का स्वामी न जाने कब आ जाये। साँझ गये, आधी रात, मुर्गे की बाँग देने के समय या फिर दिन निकले। यदि वह अचानक आ जाये तो ऐसा करो जिससे वह तुम्हें सोते न पाये। जो मैं तुमसे कहता हूँ, वही सबसे कहता हूँ ‘जागते रहो!’”