1
उत्पत्ति 13:15
नवीन हिंदी बाइबल
क्योंकि जितनी भूमि तुझे दिखाई देती है, वह सब मैं तुझे और तेरे वंश को सदा के लिए दे दूँगा।
موازنہ
تلاش उत्पत्ति 13:15
2
उत्पत्ति 13:14
लूत के अलग हो जाने के बाद यहोवा ने अब्राम से कहा, “अब अपनी आँखें उठा और जिस स्थान पर तू है वहाँ से उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, अर्थात् चारों ओर दृष्टि कर
تلاش उत्पत्ति 13:14
3
उत्पत्ति 13:16
मैं तेरे वंश को पृथ्वी के धूलकणों के समान अनगिनित कर दूँगा; यदि कोई पृथ्वी के धूलकण गिन सकेगा, तभी तेरे वंशजों की गिनती हो सकेगी।
تلاش उत्पत्ति 13:16
4
उत्पत्ति 13:8
तब अब्राम ने लूत से कहा, “मेरे और तेरे बीच, तथा मेरे चरवाहों और तेरे चरवाहों के बीच झगड़ा नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम तो भाई-बंधु हैं।
تلاش उत्पत्ति 13:8
5
उत्पत्ति 13:18
तब अब्राम ने अपना तंबू हटाया, और मम्रे के बांजवृक्षों के बीच जो हेब्रोन में हैं, जाकर रहने लगा; और उसने वहाँ भी यहोवा के लिए एक वेदी बनाई।
تلاش उत्पत्ति 13:18
6
उत्पत्ति 13:10
तब लूत ने आँखें उठाकर यरदन नदी की सारी तराई को देखा कि वह सोअर के मार्ग तक यहोवा की वाटिका, और मिस्र देश के समान भली-भाँति सिंची हुई है—तब तक यहोवा ने सदोम और अमोरा को नष्ट नहीं किया था।
تلاش उत्पत्ति 13:10
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos