1
मरक़ुस 34:15
किताबे-मुक़द्दस
फिर तीन बजे ईसा ऊँची आवाज़ से पुकार उठा, “एली, एली, लमा शबक़्तनी?” जिसका मतलब है, “ऐ मेरे ख़ुदा, ऐ मेरे ख़ुदा, तूने मुझे क्यों तर्क कर दिया है?”
موازنہ
تلاش मरक़ुस 15:34
2
मरक़ुस 39:15
जब ईसा के मुक़ाबिल खड़े रोमी अफ़सर ने देखा कि वह किस तरह मरा तो उसने कहा, “यह आदमी वाक़ई अल्लाह का फ़रज़ंद था!”
تلاش मरक़ुस 15:39
3
मरक़ुस 38:15
उसी वक़्त बैतुल-मुक़द्दस के मुक़द्दसतरीन कमरे के सामने लटका हुआ परदा ऊपर से लेकर नीचे तक दो हिस्सों में फट गया।
تلاش मरक़ुस 15:38
4
मरक़ुस 37:15
लेकिन ईसा ने बड़े ज़ोर से चिल्लाकर दम छोड़ दिया।
تلاش मरक़ुस 15:37
5
मरक़ुस 33:15
दोपहर बारह बजे पूरा मुल्क अंधेरे में डूब गया। यह तारीकी तीन घंटों तक रही।
تلاش मरक़ुस 15:33
6
मरक़ुस 15:15
चुनाँचे पीलातुस ने हुजूम को मुतमइन करने की ख़ातिर बर-अब्बा को आज़ाद कर दिया। उसने ईसा को कोड़े लगाने को कहा, फिर उसे मसलूब करने के लिए फ़ौजियों के हवाले कर दिया।
تلاش मरक़ुस 15:15
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos