1
मरक़ुस 24:11
किताबे-मुक़द्दस
इसलिए मैं तुमको बताता हूँ, जब भी तुम दुआ करके कुछ माँगते हो तो ईमान रखो कि तुमको मिल गया है। फिर वह तुम्हें ज़रूर मिल जाएगा।
موازنہ
تلاش मरक़ुस 11:24
2
मरक़ुस 23:11
मैं तुमको सच बताता हूँ कि अगर कोई इस पहाड़ से कहे, ‘उठ, अपने आपको समुंदर में गिरा दे’ तो यह हो जाएगा। शर्त सिर्फ़ यह है कि वह शक न करे बल्कि ईमान रखे कि जो कुछ उसने कहा है वह उसके लिए हो जाएगा।
تلاش मरक़ुस 11:23
3
मरक़ुस 25:11
और जब तुम खड़े होकर दुआ करते हो तो अगर तुम्हें किसी से शिकायत हो तो पहले उसे मुआफ़ करो ताकि आसमान पर तुम्हारा बाप भी तुम्हारे गुनाहों को मुआफ़ करे।
تلاش मरक़ुस 11:25
4
मरक़ुस 22:11
ईसा ने जवाब दिया, “अल्लाह पर ईमान रखो।
تلاش मरक़ुस 11:22
5
मरक़ुस 17:11
तालीम देकर उसने कहा, “क्या कलामे-मुक़द्दस में नहीं लिखा है, ‘मेरा घर तमाम क़ौमों के लिए दुआ का घर कहलाएगा’? लेकिन तुमने उसे डाकुओं के अड्डे में बदल दिया है।”
تلاش मरक़ुस 11:17
6
मरक़ुस 9:11
लोग ईसा के आगे और पीछे चल रहे थे और चिल्ला चिल्लाकर नारे लगा रहे थे, “होशाना! मुबारक है वह जो रब के नाम से आता है।
تلاش मरक़ुस 11:9
7
मरक़ुस 10:11
मुबारक है हमारे बाप दाऊद की बादशाही जो आ रही है। आसमान की बुलंदियों पर होशाना।”
تلاش मरक़ुस 11:10
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos