1
यूहन्ना 10:10
पवित्र बाइबल
चोर केवल चोरी, हत्या और विनाश के लिये ही आता है। किन्तु मैं इसलिये आया हूँ कि लोग भरपूर जीवन पा सकें।
موازنہ
تلاش यूहन्ना 10:10
2
यूहन्ना 10:11
“अच्छा चरवाहा मैं हूँ! अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपनी जान दे देता है।
تلاش यूहन्ना 10:11
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरी आवाज को जानती हैं, और मैं उन्हें जानता हूँ। वे मेरे पीछे चलती हैं और
تلاش यूहन्ना 10:27
4
यूहन्ना 10:28
मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूँ। उनका कभी नाश नहीं होगा। और न कोई उन्हें मुझसे छीन पायेगा।
تلاش यूहन्ना 10:28
5
यूहन्ना 10:9
मैं द्वार हूँ। यदि कोई मुझमें से होकर प्रवेश करता है तो उसकी रक्षा होगी वह भीतर आयेगा और बाहर जा सकेगा और उसे चरागाह मिलेगी।
تلاش यूहन्ना 10:9
6
यूहन्ना 10:14-15
“अच्छा चरवाहा मैं हूँ। अपनी भेड़ों को मैं जानता हूँ और मेरी भेड़ें मुझे वैसे ही जानती हैं जैसे परम पिता मुझे जानता है और मैं परम पिता को जानता हूँ। अपनी भेड़ों के लिए मैं अपना जीवन देता हूँ।
تلاش यूहन्ना 10:14-15
7
यूहन्ना 10:29-30
मुझे उन्हें सौंपने वाला मेरा परम पिता सबसे महान है। मेरे पिता से उन्हें कोई नहीं छीन सकता। मेरा पिता और मैं एक हैं।”
تلاش यूहन्ना 10:29-30
8
9
यूहन्ना 10:18
बल्कि मैं अपने आप अपनी इच्छा से इसे देता हूँ। मुझे इसे देने का अधिकार है। यह आदेश मुझे मेरे परम पिता से मिला है।”
تلاش यूहन्ना 10:18
10
यूहन्ना 10:7
इस पर यीशु ने उनसे फिर कहा, “मैं तुम्हें सत्य बताता हूँ, भेड़ों के लिये द्वार मैं हूँ।
تلاش यूहन्ना 10:7
11
यूहन्ना 10:12
किन्तु किराये का मज़दूर क्योंकि वह चरवाहा नहीं होता, भेड़ें उसकी अपनी नहीं होतीं, जब भेड़िये को आते देखता है, भेडों को छोड़कर भाग जाता है। और भेड़िया उन पर हमला करके उन्हें तितर-बितर कर देता है।
تلاش यूहन्ना 10:12
12
यूहन्ना 10:1
यीशु ने कहा, “मैं तुमसे सत्य कहता हूँ जो भेड़ों के बाड़े में द्वार से प्रवेश न करके बाड़ा फाँद कर दूसरे प्रकार से घुसता है, वह चोर है, लुटेरा है।
تلاش यूहन्ना 10:1
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos