1
उत्पत्ति 12:2-3
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
और मैं तुझ से एक बड़ी जाति बनाऊँगा, और तुझे आशीष दूँगा, और तेरा नाम महान् करूँगा, और तू आशीष का मूल होगा। जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूँगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूँगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएँगे।”
موازنہ
تلاش उत्पत्ति 12:2-3
2
उत्पत्ति 12:1
यहोवा ने अब्राम से कहा, “अपने देश, और अपने कुटुम्बियों, और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा।
تلاش उत्पत्ति 12:1
3
उत्पत्ति 12:4
यहोवा के इस वचन के अनुसार अब्राम चला, और लूत भी उसके संग चला; और जब अब्राम हारान देश से निकला उस समय वह पचहत्तर वर्ष का था।
تلاش उत्पत्ति 12:4
4
उत्पत्ति 12:7
तब यहोवा ने अब्राम को दर्शन देकर कहा, “यह देश मैं तेरे वंश को दूँगा।” और उसने वहाँ यहोवा के लिये, जिसने उसे दर्शन दिया था, एक वेदी बनाई।
تلاش उत्पत्ति 12:7
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos