1
उत्पत्ति 9:12-13
सरल हिन्दी बाइबल
परमेश्वर ने और कहा, “जो वायदा मैंने तुम्हारे साथ तथा तुम्हारे साथ के जीवित प्राणियों के साथ किया है, यह पीढ़ी से पीढ़ी तक स्थिर रहेगा और इस बात का सबूत तुम बादलों में मेघधनुष के रूप में देखोगे, यही मेरे एवं पृथ्वी के बीच में वाचा का चिन्ह होगा.
موازنہ
تلاش उत्पत्ति 9:12-13
2
उत्पत्ति 9:16
जब भी यह मेघधनुष दिखेगा, मैं परमेश्वर और पृथ्वी पर रहनेवाले प्रत्येक प्राणी के बीच की हुई सनातन वाचा को याद करूंगा.”
تلاش उत्पत्ति 9:16
3
उत्पत्ति 9:6
“जो कोई मनुष्य का रक्त बहाएगा, मनुष्य द्वारा ही उसका रक्त बहाया जाएगा; क्योंकि परमेश्वर ने अपने रूप में मनुष्य को बनाया है.
تلاش उत्पत्ति 9:6
4
उत्पत्ति 9:1
तब परमेश्वर ने नोहा तथा उनके पुत्रों को यह आशीष दी, “फूलो फलो और पृथ्वी में भर जाओ.
تلاش उत्पत्ति 9:1
5
उत्पत्ति 9:3
सब चलनेवाले जंतु, जो जीवित हैं, तुम्हारा आहार होंगे; इस प्रकार मैं तुम्हें सभी कुछ दे रहा हूं, जिस प्रकार मैंने तुम्हें पेड़ पौधे दिए.
تلاش उत्पत्ति 9:3
6
उत्पत्ति 9:2
पृथ्वी के हर एक पशु एवं आकाश के हर एक पक्षी पर, भूमि पर रेंगनेवाले जंतु पर तथा समुद्र की समस्त मछलियों पर तुम्हारा भय बना रहेगा—ये सभी तुम्हारे अधिकार में कर दिए गए हैं.
تلاش उत्पत्ति 9:2
7
उत्पत्ति 9:7
अब तुम पृथ्वी में रहो; फूलो फलो और बढ़ो और बस जाओ.”
تلاش उत्पत्ति 9:7
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos