1
उत्पत्ति 18:14
सरल हिन्दी बाइबल
क्या याहवेह के लिए कोई काम कठिन है? मैं अगले साल इसी निर्धारित समय तुमसे मिलने आऊंगा, तब साराह पुत्रवती होगी.”
موازنہ
تلاش उत्पत्ति 18:14
2
उत्पत्ति 18:12
इसलिये साराह मन ही मन हंसते हुए सोचने लगी, “मैं कमजोर हो चुकी और मेरे स्वामी बहुत बूढ़े है, अब क्या यह खुशी हमारे जीवन में आयेगी?”
تلاش उत्पत्ति 18:12
3
उत्पत्ति 18:18
अब्राहाम से तो निश्चय एक बड़ी और सामर्थी जाति होगी तथा उससे ही पृथ्वी की सारी जातियां आशीष पाएंगी
تلاش उत्पत्ति 18:18
4
उत्पत्ति 18:23-24
अब्राहाम ने याहवेह से कहा: “क्या आप सचमुच बुरे लोगों के साथ धर्मियों को भी नाश करेंगे? यदि उस नगर में पचास धर्मी हों, तो क्या आप उस नगर को नाश करेंगे? क्या उन पचास धर्मियों के कारण बाकी सब लोग बच नहीं सकते?
تلاش उत्पत्ति 18:23-24
5
उत्पत्ति 18:26
याहवेह ने कहा, “यदि मुझे सोदोम शहर में पचास धर्मी व्यक्ति मिल जाएं, तो मैं उनके कारण पूरे शहर को छोड़ दूंगा.”
تلاش उत्पत्ति 18:26
صفحہ اول
بائبل
مطالعاتی منصوبہ
Videos