1
लूका 21:36
नवीन हिंदी बाइबल
इसलिए हर समय जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम इन सब आने वाली बातों से बच निकलो और मनुष्य के पुत्र के सामने खड़े हो सको।”
Karşılaştır
लूका 21:36 keşfedin
2
लूका 21:34
“तुम अपने विषय में सावधान रहो, कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारे मन दुराचार, मतवालेपन और जीवन की चिंताओं के भार से दब जाएँ, और वह दिन अचानक फंदे के समान तुम पर आ पड़े।
लूका 21:34 keşfedin
3
लूका 21:19
अपने धीरज से तुम अपने प्राणों को बचाए रखोगे।
लूका 21:19 keşfedin
4
लूका 21:15
क्योंकि मैं तुम्हें ऐसे शब्द और बुद्धि दूँगा जिसका सामना या खंडन तुम्हारा कोई भी विरोधी न कर सकेगा।
लूका 21:15 keşfedin
5
लूका 21:33
आकाश और पृथ्वी टल जाएँगे, परंतु मेरे वचन कभी न टलेंगे।
लूका 21:33 keşfedin
6
लूका 21:25-27
“सूर्य, चंद्रमा और तारों में चिह्न दिखाई देंगे, और पृथ्वी पर संकट होगा और समुद्र और लहरों के कोलाहल से जातियाँ घबरा जाएँगी। संसार पर आने वाली बातों के भय और आशंका से लोग मूर्च्छित हो जाएँगे, क्योंकि आकाश की शक्तियाँ हिलाई जाएँगी। तब लोग मनुष्य के पुत्र को सामर्थ्य और बड़ी महिमा के साथ बादल में आते हुए देखेंगे।
लूका 21:25-27 keşfedin
7
लूका 21:17
और मेरे नाम के कारण सब लोग तुमसे घृणा करेंगे।
लूका 21:17 keşfedin
8
लूका 21:11
बड़े-बड़े भूकंप, और स्थान-स्थान पर अकाल और महामारियाँ आएँगी, और आकाश में भयानक बातें और बड़े-बड़े चिह्न प्रकट होंगे।
लूका 21:11 keşfedin
9
लूका 21:9-10
जब तुम युद्धों और उपद्रवों की चर्चा सुनो, तो घबरा न जाना, क्योंकि इन बातों का पहले होना अवश्य है; परंतु अंत तुरंत न होगा।” तब उसने उनसे कहा :“जाति, जाति के विरुद्ध और राज्य, राज्य के विरुद्ध उठ खड़े होंगे
लूका 21:9-10 keşfedin
10
लूका 21:25-26
“सूर्य, चंद्रमा और तारों में चिह्न दिखाई देंगे, और पृथ्वी पर संकट होगा और समुद्र और लहरों के कोलाहल से जातियाँ घबरा जाएँगी। संसार पर आने वाली बातों के भय और आशंका से लोग मूर्च्छित हो जाएँगे, क्योंकि आकाश की शक्तियाँ हिलाई जाएँगी।
लूका 21:25-26 keşfedin
11
लूका 21:10
तब उसने उनसे कहा :“जाति, जाति के विरुद्ध और राज्य, राज्य के विरुद्ध उठ खड़े होंगे
लूका 21:10 keşfedin
12
लूका 21:8
उसने कहा,“सावधान रहो, कहीं तुम भरमाए न जाओ, क्योंकि बहुत से लोग मेरे नाम से आकर कहेंगे, ‘मैं वही हूँ,’ और ‘समय निकट आ पहुँचा है।’ उनके पीछे न चले जाना।
लूका 21:8 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar