1
यूहन्ना 4:24
नवीन हिंदी बाइबल
परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें।”
Karşılaştır
यूहन्ना 4:24 keşfedin
2
यूहन्ना 4:23
परंतु वह समय आता है बल्कि अब है, जब सच्चे आराधक पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिए ऐसे ही आराधना करनेवालों को ढूँढ़ता है।
यूहन्ना 4:23 keşfedin
3
यूहन्ना 4:14
परंतु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह अनंत काल तक कभी प्यासा न होगा, बल्कि जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें अनंत जीवन के लिए उमड़नेवाला जल का सोता बन जाएगा।”
यूहन्ना 4:14 keşfedin
4
यूहन्ना 4:10
यीशु ने उसे उत्तर दिया,“यदि तू परमेश्वर के वरदान को जानती और यह भी कि वह कौन है जो तुझसे कहता है, ‘मुझे पीने के लिए पानी दे’, तो तू उससे माँगती और वह तुझे जीवन का जल देता।”
यूहन्ना 4:10 keşfedin
5
यूहन्ना 4:34
यीशु ने उनसे कहा,“मेरा भोजन यह है कि मैं अपने भेजनेवाले की इच्छा पर चलूँ और उसका कार्य पूरा करूँ।
यूहन्ना 4:34 keşfedin
6
यूहन्ना 4:11
स्त्री ने उससे कहा, “महोदय, तेरे पास जल निकालने के लिए कुछ नहीं है और कुआँ गहरा है, तो फिर तेरे पास वह जीवन का जल कहाँ से आया?
यूहन्ना 4:11 keşfedin
7
यूहन्ना 4:25-26
स्त्री ने उससे कहा, “मैं जानती हूँ कि मसीह, जो ख्रीष्ट कहलाता है, आने वाला है। जब वह आएगा तो हमें सब कुछ बता देगा।” यीशु ने उससे कहा,“मैं जो तुझसे बात कर रहा हूँ, वही हूँ।”
यूहन्ना 4:25-26 keşfedin
8
यूहन्ना 4:29
“आओ, एक मनुष्य को देखो, जिसने वह सब जो मैंने किया था, मुझे बता दिया। कहीं यही तो मसीह नहीं?”
यूहन्ना 4:29 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar