1
यूहन्ना 12:26
नवीन हिंदी बाइबल
यदि कोई मेरी सेवा करे तो मेरे पीछे हो ले, और जहाँ मैं हूँ वहाँ मेरा वह सेवक भी होगा; यदि कोई मेरी सेवा करे तो पिता उसका सम्मान करेगा।
Karşılaştır
यूहन्ना 12:26 keşfedin
2
यूहन्ना 12:25
जो अपने प्राण को प्रिय जानता है वह उसे गँवाता है, और जो इस जगत में अपने प्राण को अप्रिय जानता है, वह उसे अनंत जीवन के लिए बचाए रखेगा।
यूहन्ना 12:25 keşfedin
3
यूहन्ना 12:24
मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, जब तक गेहूँ का दाना मिट्टी में पड़कर मर नहीं जाता, वह अकेला रहता है; परंतु जब वह मर जाता है, तो बहुत फल लाता है।
यूहन्ना 12:24 keşfedin
4
यूहन्ना 12:46
मैं ज्योति हूँ और जगत में आया हूँ, ताकि जो कोई मुझ पर विश्वास करे, वह अंधकार में न रहे।
यूहन्ना 12:46 keşfedin
5
यूहन्ना 12:47
यदि कोई मेरे वचनों को सुनकर पालनन करे, तो मैं उसको दोषी नहीं ठहराता, क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने नहीं बल्कि जगत का उद्धार करने आया हूँ।
यूहन्ना 12:47 keşfedin
6
यूहन्ना 12:3
तब मरियम ने लगभग तीन सौ ग्राम शुद्ध जटामांसी का बहुमूल्य इत्र लेकर यीशु के पैरों पर मला, और उसके पैरों को अपने बालों से पोंछा; तथा इत्र की सुगंध से घर भर गया।
यूहन्ना 12:3 keşfedin
7
यूहन्ना 12:13
तो लोग खजूर की टहनियाँ लेकर उससे मिलने निकले और चिल्लाने लगे : होशन्ना! धन्य है इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।
यूहन्ना 12:13 keşfedin
8
यूहन्ना 12:23
इस पर यीशु ने उनसे कहा,“समय आ गया है कि मनुष्य के पुत्र की महिमा हो।
यूहन्ना 12:23 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar