1
यूहन्ना 4:24
उर्दू हमअस्र तरजुमा
ख़ुदा रूह है और ख़ुदा के परस्तारों को लाज़िम है के वह रूह और सच्चाई से ख़ुदा की परस्तिश करें।”
Karşılaştır
यूहन्ना 4:24 keşfedin
2
यूहन्ना 4:23
लेकिन वह वक़्त आ रहा है बल्के आ चुका है जब सच्चे परस्तार बाप की रूह और सच्चाई से परस्तिश करेंगे क्यूंके बाप को ऐसे ही परस्तारों की जुस्तुजू है
यूहन्ना 4:23 keşfedin
3
यूहन्ना 4:14
लेकिन जो कोई वह पानी पीता है जो मैं देता हूं, वह कभी प्यासा न होगा। हक़ीक़त तो ये है के जो पानी में दूंगा वह उस में ज़िन्दगी का चश्मा बन जायेगा और हमेशा जारी रहेगा।”
यूहन्ना 4:14 keşfedin
4
यूहन्ना 4:10
हुज़ूर ईसा ने उसे जवाब दिया, “अगर तू ख़ुदा की बख़्शिश को जानती और ये भी जानती के कौन तुझ से पानी मांग रहा है तो तू उस से मांगती और वह तुझे ज़िन्दगी का पानी देता।”
यूहन्ना 4:10 keşfedin
5
यूहन्ना 4:34
हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “मेरा खाना, ये है के जिन्होंने मुझे भेजा है, मैं उन ही की मर्ज़ी पूरी करूं और उन का काम अन्जाम दूं।
यूहन्ना 4:34 keşfedin
6
यूहन्ना 4:11
औरत ने कहा, “जनाब, आप के पास पानी भरने के लिये कुछ भी नहीं और कुआं बहुत गहरा है, आप को ज़िन्दगी का पानी कहां से मिलेगा?
यूहन्ना 4:11 keşfedin
7
यूहन्ना 4:25-26
औरत ने कहा, “मैं जानती हूं के अलमसीह” जिसे (ख़्रिस्तुस कहते हैं) “आने वाले हैं। जब वह आयेंगे, तो हमें सब कुछ समझा देंगे।” इस पर हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “मैं जो तुझ से बातें कर रहा हूं, वोही तो मैं हूं।”
यूहन्ना 4:25-26 keşfedin
8
यूहन्ना 4:29
“आओ एक आदमी से मिलो जिस ने मुझे सब कुछ बता दिया, जो मैंने किया था। क्या यही अलमसीह तो नहीं?”
यूहन्ना 4:29 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar