1
यूहन्ना 6:35
पवित्र बाइबल
HERV
तब यीशु ने उनसे कहा, “मैं ही वह रोटी हूँ जो जीवन देती है। जो मेरे पास आता है वह कभी भूखा नहीं रहेगा और जो मुझमें विश्वास करता है कभी भी प्यासा नहीं रहेगा।
Karşılaştır
यूहन्ना 6:35 keşfedin
2
यूहन्ना 6:63
आत्मा ही है जो जीवन देता है, देह का कोई उपयोग नहीं है। वचन, जो मैंने तुमसे कहे हैं, आत्मा है और वे ही जीवन देते हैं।
यूहन्ना 6:63 keşfedin
3
यूहन्ना 6:27
उस खाने के लिये परिश्रम मत करो जो सड़ जाता है बल्कि उसके लिये जतन करो जो सदा उत्तम बना रहता है और अनन्त जीवन देता है, जिसे तुम्हें मानव-पुत्र देगा। क्योंकि परमपिता परमेश्वर ने अपनी मोहर उसी पर लगायी है।”
यूहन्ना 6:27 keşfedin
4
यूहन्ना 6:40
यही मेरे परम पिता की इच्छा है कि हर वह व्यक्ति जो पुत्र को देखता है और उसमें विश्वास करता है, अनन्त जीवन पाये और अंतिम दिन मैं उसे जिला उठाऊँगा।”
यूहन्ना 6:40 keşfedin
5
यूहन्ना 6:29
उत्तर में यीशु ने उनसे कहा, “परमेश्वर जो चाहता है, वह यह है कि जिसे उसने भेजा है उस पर विश्वास करो।”
यूहन्ना 6:29 keşfedin
6
यूहन्ना 6:37
जो मेरे पास आता है, मैं उसे कभी नहीं लौटाऊँगा।
यूहन्ना 6:37 keşfedin
7
यूहन्ना 6:68
शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “हे प्रभु, हम किसके पास जायेंगे? वे वचन तो तेरे पास हैं जो अनन्त जीवन देते हैं।
यूहन्ना 6:68 keşfedin
8
यूहन्ना 6:51
मैं ही वह जीवित रोटी हूँ जो स्वर्ग से उतरी है। यदि कोई इस रोटी को खाता है तो वह अमर हो जायेगा। और वह रोटी जिसे मैं दूँगा, मेरा शरीर है। इसी से संसार जीवित रहेगा।”
यूहन्ना 6:51 keşfedin
9
यूहन्ना 6:44
मेरे पास तब तक कोई नहीं आ सकता जब तक मुझे भेजने वाला परम पिता उसे मेरे प्रति आकर्षित न करे। मैं अंतिम दिन उसे पुनर्जीवित करूँगा।
यूहन्ना 6:44 keşfedin
10
यूहन्ना 6:33
वह रोटी जिसे परम पिता देता है वह स्वर्ग से उतरी है और जगत को जीवन देती है।”
यूहन्ना 6:33 keşfedin
11
यूहन्ना 6:48
मैं वह रोटी हूँ जो जीवन देती है।
यूहन्ना 6:48 keşfedin
12
यूहन्ना 6:11-12
फिर यीशु ने रोटियाँ लीं और धन्यवाद देने के बाद जो वहाँ बैठे थे उनको परोस दीं। इसी तरह जितनी वे चाहते थे, उतनी मछलियाँ भी उन्हें दे दीं। जब उन के पेट भर गये यीशु ने अपने शिष्यों से कहा, “जो टुकड़े बचे हैं, उन्हें इकटठा कर लो ताकि कुछ बेकार न जाये।”
यूहन्ना 6:11-12 keşfedin
13
यूहन्ना 6:19-20
जब वे कोई पाँच-छः किलोमीटर आगे निकल गये, उन्होंने देखा कि यीशु झील पर चल रहा है और नाव के पास आ रहा है। इससे वे डर गये। किन्तु यीशु ने उनसे कहा, “यह मैं हूँ, डरो मत।”
यूहन्ना 6:19-20 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar