1
यूहन्ना 5:24
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
IRVUrd
मैं तुम से सच कहता हूँ कि जो मेरा कलाम सुनता और मेरे भेजने वाले का यक़ीन करता है, हमेशा की ज़िन्दगी उसकी है और उस पर सज़ा का हुक्म नहीं होता बल्कि वो मौत से निकलकर ज़िन्दगी में दाख़िल हो गया है।”
Karşılaştır
यूहन्ना 5:24 keşfedin
2
यूहन्ना 5:6
उसको 'ईसा ने पड़ा देखा और ये जानकर कि वो बड़ी मुद्दत से इस हालत में है, उससे कहा, “क्या तू तन्दरुस्त होना चाहता है?”
यूहन्ना 5:6 keşfedin
3
यूहन्ना 5:39-40
तुम किताब — ए — मुक़द्दस में ढूँडते हो, क्यूँकि समझते हो कि उसमें हमेशा की ज़िन्दगी तुम्हें मिलती है, और ये वो है जो मेरी गवाही देती है; फिर भी तुम ज़िन्दगी पाने के लिए मेरे पास आना नहीं चाहते।
यूहन्ना 5:39-40 keşfedin
4
यूहन्ना 5:8-9
'ईसा ने उससे कहा, “उठ, और अपनी चारपाई उठाकर चल फिर।” वो शख़्स फ़ौरन तन्दरुस्त हो गया, और अपनी चारपाई उठाकर चलने फिरने लगा।
यूहन्ना 5:8-9 keşfedin
5
यूहन्ना 5:19
पस ईसा ने उनसे कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ कि बेटा आप से कुछ नहीं कर सकता, सिवा उसके जो बाप को करते देखता है; क्यूँकि जिन कामों को वो करता है, उन्हें बेटा भी उसी तरह करता है।
यूहन्ना 5:19 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar