1
पैदाइश 14:20
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
और मुबारक है ख़ुदा ता'ला जिसने तेरे दुश्मनों को तेरे हाथ में कर दिया। तब इब्रहाम ने सबका दसवाँ हिस्सा उसको दिया।
Karşılaştır
पैदाइश 14:20 keşfedin
2
पैदाइश 14:18-19
और मलिक — ए — सिदक़, सालिम का बादशाह, रोटी और मय लाया और वह ख़ुदा ता'ला का काहिन था। और उसने उसको बरकत देकर कहा कि ख़ुदा ता'ला की तरफ़ से जो आसमान और ज़मीन का मालिक है, इब्रहाम मुबारक हो।
पैदाइश 14:18-19 keşfedin
3
पैदाइश 14:22-23
लेकिन इब्रहाम ने सदूम के बादशाह से कहा कि मैंने ख़ुदावन्द ख़ुदा ता'ला, आसमान और ज़मीन के मालिक, की क़सम खाई है, कि मैं न तो कोई धागा, न जूती का तस्मा, न तेरी और कोई चीज़ लूँ ताकि तू यह न कह सके कि मैंने इब्रहाम को दौलतमन्द बना दिया।
पैदाइश 14:22-23 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar