1
उत्पत्ति 15:6
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
उसने यहोवा पर विश्वास किया; और यहोवा ने इस बात को उसके लेखे में धर्म गिना।
Karşılaştır
उत्पत्ति 15:6 keşfedin
2
उत्पत्ति 15:1
इन बातों के पश्चात् यहोवा का यह वचन दर्शन में अब्राम के पास पहुँचा : “हे अब्राम, मत डर; तेरी ढाल और तेरा अत्यन्त बड़ा प्रतिफल मैं हूँ।”
उत्पत्ति 15:1 keşfedin
3
उत्पत्ति 15:5
और उसने उसको बाहर ले जा के कहा, “आकाश की ओर दृष्टि करके तारागण को गिन, क्या तू उनको गिन सकता है?” फिर उसने उससे कहा, “तेरा वंश ऐसा ही होगा।”
उत्पत्ति 15:5 keşfedin
4
उत्पत्ति 15:4
तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा, “यह तेरा वारिस न होगा, तेरा जो निज पुत्र होगा, वही तेरा वारिस होगा।”
उत्पत्ति 15:4 keşfedin
5
उत्पत्ति 15:13
तब यहोवा ने अब्राम से कहा, “यह निश्चय जान कि तेरे वंश पराए देश में परदेशी होकर रहेंगे, और उस देश के लोगों के दास हो जाएँगे; और वे उनको चार सौ वर्ष तक दु:ख देंगे।
उत्पत्ति 15:13 keşfedin
6
उत्पत्ति 15:2
अब्राम ने कहा, “हे प्रभु यहोवा, मैं तो निर्वंश हूँ, और मेरे घर का वारिस यह दमिश्कवासी एलीएजेर होगा, अत: तू मुझे क्या देगा?”
उत्पत्ति 15:2 keşfedin
7
उत्पत्ति 15:18
इसी दिन यहोवा ने अब्राम के साथ यह वाचा बाँधी, “मिस्र के महानद से लेकर परात नामक बड़े नद तक जितना देश है
उत्पत्ति 15:18 keşfedin
8
उत्पत्ति 15:16
पर वे चौथी पीढ़ी में यहाँ फिर आएँगे : क्योंकि अब तक एमोरियों का अधर्म पूरा नहीं हुआ है।”
उत्पत्ति 15:16 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar