1
उत्पत्ति 4:7
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
यदि तू भलाई करे तो क्या मैं तुझे ग्रहण न करूंगा? किन्तु यदि तू भलाई न करे तो देख, तेरे द्वार पर पाप खड़ा है। वह तेरी कामना कर रहा है। तू उसको अपने वश में कर।’
Paghambingin
I-explore उत्पत्ति 4:7
2
उत्पत्ति 4:26
शेत को भी एक पुत्र हुआ। उसने उसका नाम एनोश रखा। उस समय से लोग प्रभु के नाम से आराधना करने लगे।
I-explore उत्पत्ति 4:26
3
उत्पत्ति 4:9
प्रभु ने काइन से पूछा, ‘तेरा भाई हाबिल कहां है?’ उसने उत्तर दिया, ‘मैं नहीं जानता। क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?’
I-explore उत्पत्ति 4:9
4
उत्पत्ति 4:10
प्रभु ने कहा, ‘यह तूने क्या किया? तेरे भाई का रक्त भूमि से मुझे पुकार रहा है।
I-explore उत्पत्ति 4:10
5
उत्पत्ति 4:15
प्रभु ने काइन से कहा, ‘ऐसा नहीं होगा। जो कोई काइन की हत्या करेगा, उससे सात गुना प्रतिशोध लिया जाएगा।’ प्रभु ने काइन पर एक चिह्न अंकित किया कि उसे पाने वाला कोई भी उसकी हत्या न करे।
I-explore उत्पत्ति 4:15
Home
Biblia
Mga Gabay
Mga Palabas