1
उत्पत्ति 13:15
सरल हिन्दी बाइबल
क्योंकि यह सारी भूमि, जो तुम्हें दिख रही है, मैं तुम्हें तथा तुम्हारे वंश को हमेशा के लिए दूंगा.
เปรียบเทียบ
สำรวจ उत्पत्ति 13:15
2
उत्पत्ति 13:14
लोत से अब्राम के अलग होने के बाद याहवेह ने अब्राम से कहा, “तुम जिस स्थान पर खड़े हो, वहां से चारों ओर देखो.
สำรวจ उत्पत्ति 13:14
3
उत्पत्ति 13:16
मैं तुम्हारे वंश को भूमि की धूल के कण के समान असंख्य बना दूंगा, तब यदि कोई इन कणों को गिन सके, तो तुम्हारे वंश को भी गिन पायेगा.
สำรวจ उत्पत्ति 13:16
4
उत्पत्ति 13:8
इसलिये अब्राम ने लोत से कहा, “हम दोनों के बीच और हमारे चरवाहों के बीच झगड़ा न हो, क्योंकि हम एक ही परिवार के हैं.
สำรวจ उत्पत्ति 13:8
5
उत्पत्ति 13:18
इसलिये अब्राम ने हेब्रोन में ममरे के बांज वृक्ष के पास अपने तंबू खड़े किए और उन्होंने वहां याहवेह के लिए एक वेदी बनाई.
สำรวจ उत्पत्ति 13:18
6
उत्पत्ति 13:10
लोत ने यरदन नदी व उसके आस-पास की हरियाली को देखा; वह चारों तरफ फैली थी और ज़ोअर की दिशा में यरदन नदी भी पानी से भरी थी. वह याहवेह का बगीचा, और मिस्र देश के समान उपजाऊ थी. (यह याहवेह के द्वारा सोदोम व अमोराह को नाश करने के पहले की बात है.)
สำรวจ उत्पत्ति 13:10
หน้าหลัก
พระคัมภีร์
แผนการอ่านต่างๆ
วิดีโอ