1
उत्पत्ति 11:6-7
सरल हिन्दी बाइबल
याहवेह ने सोचा, “ये लोग एक झुंड हैं, इनकी एक ही भाषा है, और इन्होंने सोचकर काम करने की शुरुआत की है; अब आगे भी इस प्रकार और काम करेंगे, तो इनके लिए कोई काम मुश्किल नहीं होगा. आओ, हम उनकी भाषा में गड़बड़ी लाएं ताकि वे एक दूसरे की बात को समझ न सकें.”
เปรียบเทียบ
สำรวจ उत्पत्ति 11:6-7
2
उत्पत्ति 11:4
और उन्होंने कहा, “आओ, हम अपने लिए एक नगर और मीनार बनाएं; मीनार इतनी ऊंची बनाएं कि आकाश तक जा पहुंचे, ताकि हम प्रसिद्ध हो जाएं. अन्यथा हम सारी पृथ्वी में इधर-उधर हो जायेंगे.”
สำรวจ उत्पत्ति 11:4
3
उत्पत्ति 11:9
इसी कारण इस स्थान का नाम बाबेल पड़ा, क्योंकि यहीं याहवेह ने भाषा में गड़बड़ी डाली थी तथा यहीं से याहवेह ने उन्हें पूरी पृथ्वी पर फैला दिया.
สำรวจ उत्पत्ति 11:9
4
उत्पत्ति 11:1
पूरी पृथ्वी पर एक ही भाषा तथा एक ही बोली थी.
สำรวจ उत्पत्ति 11:1
5
उत्पत्ति 11:5
याहवेह उस नगर तथा मीनार को देखने उतर आए, जिसे लोग बना रहे थे.
สำรวจ उत्पत्ति 11:5
6
उत्पत्ति 11:8
इस प्रकार याहवेह ने उन्हें अलग कर दिया और वे पृथ्वी पर अलग-अलग जगह पर चले गये और नगर व मीनार का काम रुक गया.
สำรวจ उत्पत्ति 11:8
หน้าหลัก
พระคัมภีร์
แผนการอ่านต่างๆ
วิดีโอ