मत्ती 6:16-18

मत्ती 6:16-18 UCVD

“जब तुम रोज़ा रखो, तू रियाकारों की तरह अपना चेहरा उदास न बनाओ, क्यूंके वह अपना मुंह बिगाड़ते हैं ताके लोगों को मालूम हो के वह रोज़ेदार हैं। मैं तुम से सच कहता हूं के जो अज्र उन्हें मिलना चाहिये था वह उन्हें मिल चुका। लेकिन जब तुम रोज़ा रखो, तो अपना मुंह धो और सर पर तेल डालो, ताके इन्सान नहीं लेकिन तुम्हारा आसमानी बाप जो पोशीदगी में है, और पोशीदगी में होने वाले सब कामों को जानता है, तुम्हें रोज़ेदार जाने, और तुम्हें अज्र दे।

Read मत्ती 6