1
लूक़ा 19:10
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्यूंके इब्न-ए-आदम खोये हुओं को ढूंडने और हलाक होने वालों को नजात देने आया है।”
సరిపోల్చండి
लूक़ा 19:10 ని అన్వేషించండి
2
लूक़ा 19:38
“मुबारक है वह बादशाह जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है!” “आसमान पर सुलह और आलमे-बाला पर जलाल!”
लूक़ा 19:38 ని అన్వేషించండి
3
लूक़ा 19:9
हुज़ूर ईसा ने उस से कहा, “आज इस घर में नजात आई है क्यूंके ये आदमी भी इब्राहीम की औलाद है।
लूक़ा 19:9 ని అన్వేషించండి
4
लूक़ा 19:5-6
जब हुज़ूर ईसा उस जगह पहुंचे तो आप ने ऊपर देखकर उस से कहा, “ऐ ज़क्काई जल्दी से नीचे उतर आ क्यूंके आज मुझे तेरे घर में रहना लाज़िमी है।” पस वह फ़ौरन नीचे उतर आया और हुज़ूर ईसा का इस्तिक़्बाल करते हुए ख़ुशी से अपने घर ले गया।
लूक़ा 19:5-6 ని అన్వేషించండి
5
लूक़ा 19:8
लेकिन ज़क्काई ने खड़े होकर ख़ुदावन्द से कहा, “देखिये, ख़ुदावन्द! मैं अपना आधा माल ग़रीबों को अभी देता हूं और अगर मैंने धोके से किसी का कुछ लिया है तो उस का चौगुना वापस करता हूं।”
लूक़ा 19:8 ని అన్వేషించండి
6
लूक़ा 19:39-40
हुजूम में बाज़ फ़रीसी भी थे, वह हुज़ूर ईसा से कहने लगे, “ऐ उस्ताद, अपने शागिर्दों को डांटिये के वह चुप रहें!” हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम से कहता हूं के अगर ये चुप हो जायेंगे तो पत्थर चिल्लाने लगेंगे।”
लूक़ा 19:39-40 ని అన్వేషించండి
హోమ్
బైబిల్
ప్రణాళికలు
వీడియోలు