1
योहन 1:12
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
किन्तु जितनों ने उसे अपनाया, और उसके नाम में विश्वास किया, उन सब को उसने परमेश्वर की संतान बनने का अधिकार दिया।
ஒப்பீடு
योहन 1:12 ஆராயுங்கள்
2
योहन 1:1
आदि में शब्द था, शब्द परमेश्वर के साथ था और शब्द परमेश्वर था।
योहन 1:1 ஆராயுங்கள்
3
योहन 1:5
वह ज्योति अन्धकार में चमकती रही, और अन्धकार उसे नहीं बुझा सका।
योहन 1:5 ஆராயுங்கள்
4
योहन 1:14
शब्द ने देह धारण कर हमारे बीच निवास किया। हम ने उसकी ऐसी महिमा देखी जैसी पिता के एकलौते पुत्र की महिमा, जो अनुग्रह और सत्य से परिपूर्ण है।
योहन 1:14 ஆராயுங்கள்
5
योहन 1:3-4
उसके द्वारा सब कुछ उत्पन्न हुआ और जो कुछ भी उत्पन्न हुआ, वह उसके बिना उत्पन्न नहीं हुआ। उसमें जीवन था, और यह जीवन मनुष्यों की ज्योति था।
योहन 1:3-4 ஆராயுங்கள்
6
योहन 1:29
दूसरे दिन योहन ने येशु को अपनी ओर आते देखा और कहा, “देखो, परमेश्वर का मेमना, जो संसार का पाप हरता है।
योहन 1:29 ஆராயுங்கள்
7
योहन 1:10-11
शब्द संसार में था, और संसार उसके द्वारा उत्पन्न हुआ; किन्तु संसार ने उसे नहीं पहचाना। वह अपनों के पास आया और उसके अपने लोगों ने ही उसे नहीं अपनाया
योहन 1:10-11 ஆராயுங்கள்
8
योहन 1:9
सच्ची ज्योति, जो प्रत्येक मनुष्य को प्रकाशित करती है, संसार में आ रही थी।
योहन 1:9 ஆராயுங்கள்
9
योहन 1:17
व्यवस्था निश्चय ही मूसा द्वारा दी गयी थी, किन्तु अनुग्रह और सत्य येशु मसीह द्वारा आए।
योहन 1:17 ஆராயுங்கள்
முகப்பு
வேதாகமம்
வாசிப்புத் திட்டங்கள்
காணொளிகள்