1
योहन 7:38
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
जो मुझ में विश्वास करता है, वह अपनी प्यास बुझाए। जैसा कि धर्मग्रन्थ का कथन है : ‘उसके अन्तस्तल से संजीवन-जल की नदियाँ बह निकलेंगी।’ ”
Linganisha
Chunguza योहन 7:38
2
योहन 7:37
पर्व के अन्तिम और मुख्य दिन येशु खड़े हुए और उन्होंने पुकार कर कहा, “यदि कोई प्यासा है, तो वह मेरे पास आए।
Chunguza योहन 7:37
3
योहन 7:39
उन्होंने यह बात उस आत्मा के विषय में कही, जो उन में विश्वास करने वालों को प्राप्त होगा। उस समय तक आत्मा नहीं था, क्योंकि येशु अभी महिमान्वित नहीं हुए थे।
Chunguza योहन 7:39
4
योहन 7:24
मुँह देखा न्याय मत करो, वरन् निष्पक्ष न्याय करो।”
Chunguza योहन 7:24
5
योहन 7:18
जो अपनी ओर से बोलता है वह अपने लिए सम्मान चाहता है; किन्तु जो उसके लिए सम्मान चाहता है, जिसने उसे भेजा, वह सच्चा है और उस में कोई कपट नहीं है।
Chunguza योहन 7:18
6
योहन 7:16
येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “मेरी शिक्षा मेरी नहीं है। यह उसकी है, जिसने मुझे भेजा है।
Chunguza योहन 7:16
7
योहन 7:7
संसार तुम से बैर नहीं कर सकता; किन्तु वह मुझ से बैर करता है, क्योंकि मैं उसके विषय में यह साक्षी देता हूँ कि उसके काम बुरे हैं।
Chunguza योहन 7:7
Nyumbani
Bibilia
Mipango
Video