1
उत्पत्ति 2:24
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
इस कारण पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा तथा वे दोनों एक देह होंगे.
Primerjaj
Razišči उत्पत्ति 2:24
2
उत्पत्ति 2:18
इसके बाद याहवेह परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं है. मैं उसके लिए एक सुयोग्य साथी बनाऊंगा.”
Razišči उत्पत्ति 2:18
3
उत्पत्ति 2:7
फिर याहवेह परमेश्वर ने मिट्टी से मनुष्य को बनाया तथा उसके नाक में जीवन की सांस फूंक दिया. इस प्रकार मनुष्य जीवित प्राणी हो गया.
Razišči उत्पत्ति 2:7
4
उत्पत्ति 2:23
आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे मांस में का मांस है; उसे ‘नारी’ नाम दिया जायेगा, क्योंकि यह ‘नर’ से निकाली गई थी.”
Razišči उत्पत्ति 2:23
5
उत्पत्ति 2:3
परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी तथा उसे पवित्र ठहराया, क्योंकि यह वह दिन था, जब उन्होंने अपनी रचना, जिसकी उन्होंने सृष्टि की थी, पूरी करके विश्राम किया.
Razišči उत्पत्ति 2:3
6
उत्पत्ति 2:25
आदम एवं उसकी पत्नी नग्न तो थे पर लजाते न थे.
Razišči उत्पत्ति 2:25
Domov
Sveto pismo
Bralni načrti
Videoposnetki