उत्पत्ति 22:15-16
उत्पत्ति 22:15-16 HERV
यहोवा के दूत ने स्वर्ग से इब्राहीम को दूसरी बार पुकारा। दूत ने कहा, “तुम मेरे लिए अपने पुत्र को मारने के लिए तैयार थे। यह तुम्हारा एकलौता पुत्र था। तुमने मेरे लिए ऐसा किया है इसलिए मैं, यहोवा तुमको वचन देता हूँ कि