1
मरक़ुस 8:35
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्यूंके जो कोई अपनी जान को बाक़ी रखना चाहता है वह उसे खोयेगा, लेकिन जो कोई मेरी और इन्जील की ख़ातिर अपनी जान खो देता है वह उसे महफ़ूज़ रखेगा।
Porovnať
Preskúmať मरक़ुस 8:35
2
मरक़ुस 8:36
आदमी अगर सारी दुनिया हासिल कर ले, मगर अपनी जान का नुक़्सान उठाये उसे क्या फ़ायदा होगा?
Preskúmať मरक़ुस 8:36
3
मरक़ुस 8:34
तब उन्होंने मज्मे के साथ अपने शागिर्दों को भी अपने पास बुलाया और उन से मुख़ातिब हुए: “जो कोई मेरी पैरवी करना चाहे तो वह ख़ुदी का इन्कार करे, अपनी सलीब उठाये और मेरे पीछे हो ले।
Preskúmať मरक़ुस 8:34
4
मरक़ुस 8:37-38
या आदमी अपनी जान के बदले में क्या देगा? जो कोई इस ज़िनाकार और ख़ताकार पुश्त में मुझ से और मेरे कलाम से शरमाएगा तो इब्न-ए-आदम भी जब वह अपने बाप के जलाल में मुक़द्दस फ़रिश्तों के साथ आयेगा, उस से शरमाएगा।”
Preskúmať मरक़ुस 8:37-38
5
मरक़ुस 8:29
तब आप ने उन से पूछा, तब आप ने उन से पूछा, “तुम मुझे क्या कहते हो? मैं कौन हूं?” पतरस ने जवाब दिया, “आप ख़ुदा के अलमसीह हैं।”
Preskúmať मरक़ुस 8:29
Domov
Biblia
Plány
Videá