1
मरक़ुस 3:35
उर्दू हमअस्र तरजुमा
क्यूंके जो कोई ख़ुदा की मर्ज़ी पर चलता है वोही मेरा भाई, मेरी बहन और मेरी मां है।”
Porovnať
Preskúmať मरक़ुस 3:35
2
मरक़ुस 3:28-29
मैं तुम से सच कहता हूं, इन्सानों के सारे गुनाह और जितना कुफ़्र वह बकते हैं मुआफ़ किये जायेंगे, लेकिन पाक रूह के ख़िलाफ़ कुफ़्र बकने वाला एक अब्दी गुनाह का मुर्तकिब होता है; इसलिये वह हरगिज़ न बख़्शा जायेगा।”
Preskúmať मरक़ुस 3:28-29
3
मरक़ुस 3:24-25
अगर किसी सल्तनत में फूट पड़ जाये, तो उस का वुजूद क़ाइम नहीं रह सकता। अगर किसी घर में फूट पड़ जाये, तो वह क़ाइम नहीं रह सकता।
Preskúmať मरक़ुस 3:24-25
4
मरक़ुस 3:11
बदरूहें भी हुज़ूर ईसा को देखती थीं, उन के सामने गिरकर चलाने लगती थीं, “आप ख़ुदा के बेटे हैं।”
Preskúmať मरक़ुस 3:11
Domov
Biblia
Plány
Videá