1
मत्ती 25:40
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“इस पर बादशाह जवाब देगा, ‘मैं तुम से सच कहता हूं के जब तुम ने मेरे इन सब से छोटे भाईयों और बहनों में से किसी एक के साथ ये सुलूक किया तो गोया मेरे ही साथ किया।’
Porovnať
Preskúmať मत्ती 25:40
2
मत्ती 25:21
“उस के मालिक ने उस से कहा, ‘ऐ अच्छे और वफ़ादार ख़ादिम, शाबाश! तूने थोड़ी सी रक़म को वफ़ादारी से इस्तिमाल किया है; मैं तुझे बहुत सी चीज़ों का मुख़्तार बनाऊंगा। और अपने मालिक की ख़ुशी में शामिल हो!’
Preskúmať मत्ती 25:21
3
मत्ती 25:29
क्यूंके जिस के पास है उसे और भी दिया जायेगा और उस के पास इफ़रात से होगा लेकिन जिस के पास नहीं है, उस से वह भी जो उस के पास है, ले लिया जायेगा।
Preskúmať मत्ती 25:29
4
मत्ती 25:13
“लिहाज़ा जागते रहो, क्यूंके तुम नहीं जानते के वो दिन को न उस घड़ी को।
Preskúmať मत्ती 25:13
5
मत्ती 25:35
क्यूंके मैं भूका था और तुम ने मुझे खाना खिलाया, प्यासा था और तुम ने मुझे पानी पिलाया, परदेसी था और तुम ने घर में जगह दी
Preskúmať मत्ती 25:35
6
मत्ती 25:23
Preskúmať मत्ती 25:23
7
मत्ती 25:36
नंगा था तो मुझे कपड़े पहनाये, बीमार था तो तुम ने मेरी देख-भाल की, क़ैद में था तो तुम मुझ से मिलने आये।’
Preskúmať मत्ती 25:36
Domov
Biblia
Plány
Videá