1
लूक़ा 13:24
उर्दू हमअस्र तरजुमा
“तंग दरवाज़े से दाख़िल होने की पूरी कोशिश करो क्यूंके मैं तुम से कहता हूं के बहुत से लोग अन्दर जाने की कोशिश करेंगे लेकिन जाना मुम्किन न होगा।
සසඳන්න
लूक़ा 13:24 ගවේෂණය කරන්න
2
लूक़ा 13:11-12
वहां एक औरत थी जिसे अठ्ठारह बरस से एक बदरूह ने इस क़दर मफ़्लूज कर दिया था के वह कुबड़ी हो गई थी और किसी तरह सीधी न हो सकती थी। जब हुज़ूर ईसा ने उसे देखा तो उसे सामने बुलाया और कहा, “ऐ ख़ातून, तू अपनी कमज़ोरी से आज़ाद हो गई।”
लूक़ा 13:11-12 ගවේෂණය කරන්න
3
लूक़ा 13:13
तब हुज़ूर ईसा ने उस पर अपना हाथ रख्खा और वह फ़ौरन सीधी हो गई और ख़ुदा की तम्जीद करने लगी।
लूक़ा 13:13 ගවේෂණය කරන්න
4
लूक़ा 13:30
बेशक, बाज़ आख़िर ऐसे हैं जो अव्वल होंगे और बाज़ अव्वल ऐसे हैं जो आख़िर हो जायेंगे।”
लूक़ा 13:30 ගවේෂණය කරන්න
5
लूक़ा 13:25
जब घर का मालिक एक दफ़ा उठ कर दरवाज़ा बन्द कर देता है और तुम बाहर खड़े होकर खटखटाते और दरख़्वास्त करते रहोगे के, ‘मालिक, मेहरबानी कर के हमारे लिये दरवाज़ा खोल दीजिये।’ “लेकिन वह जवाब देगा के, ‘मैं तुम्हें नहीं जानता के तुम कौन और कहां से आये हो?’
लूक़ा 13:25 ගවේෂණය කරන්න
6
लूक़ा 13:5
मैं तुम से कहता हूं के नहीं! बल्के अगर तुम तौबा न करोगे तो तुम सब भी इसी तरह हलाक होगे।”
लूक़ा 13:5 ගවේෂණය කරන්න
7
लूक़ा 13:27
“लेकिन वह तुम से कहेगा, ‘मैं तुम्हें नहीं जानता के तुम कौन और कहां से आये हो। ऐ बदकारों, तुम सब मुझ से दूर हो जाओ!’
लूक़ा 13:27 ගවේෂණය කරන්න
8
लूक़ा 13:18-19
तब हुज़ूर ईसा ने उन से पूछा, “ख़ुदा की बादशाही किस चीज़ के मानिन्द है और मैं इसे किस चीज़ से तश्बीह दूं? वह राई के दाने की मानिन्द है जिसे एक शख़्स ने ले कर अपने बाग़ में बो दिया। वह उग कर इतना बड़ा पौदा गया, के हवा के परिन्दे उस की डालियों पर बसेरा करने लगे।”
लूक़ा 13:18-19 ගවේෂණය කරන්න
නිවස
බයිබලය
සැලසුම්
වීඩියෝ