1
यूहन्ना 10:10
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है; मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ।
සසඳන්න
यूहन्ना 10:10 ගවේෂණය කරන්න
2
यूहन्ना 10:11
अच्छा चरवाहा मैं हूँ; अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपना प्राण देता है।
यूहन्ना 10:11 ගවේෂණය කරන්න
3
यूहन्ना 10:27
मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं
यूहन्ना 10:27 ගවේෂණය කරන්න
4
यूहन्ना 10:28
और मैं उन्हें अनन्त जीवन देता हूँ। वे कभी नष्ट न होंगी, और कोई उन्हें मेरे हाथ से छीन न लेगा।
यूहन्ना 10:28 ගවේෂණය කරන්න
5
यूहन्ना 10:9
द्वार मैं हूँ; यदि कोई मेरे द्वारा भीतर प्रवेश करे, तो उद्धार पाएगा, और भीतर बाहर आया जाया करेगा और चारा पाएगा।
यूहन्ना 10:9 ගවේෂණය කරන්න
6
यूहन्ना 10:14
अच्छा चरवाहा मैं हूँ; मैं अपनी भेड़ों को जानता हूँ, और मेरी भेड़ें मुझे जानती हैं।
यूहन्ना 10:14 ගවේෂණය කරන්න
7
यूहन्ना 10:29-30
मेरा पिता, जिसने उन्हें मुझ को दिया है, सबसे बड़ा है और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता। मैं और पिता एक हैं।”
यूहन्ना 10:29-30 ගවේෂණය කරන්න
8
यूहन्ना 10:15
जैसे पिता मुझे जानता है और मैं पिता को जानता हूँ – और मैं भेड़ों के लिये अपना प्राण देता हूँ।
यूहन्ना 10:15 ගවේෂණය කරන්න
9
यूहन्ना 10:18
कोई उसे मुझ से छीनता नहीं, वरन् मैं उसे आप ही देता हूँ। मुझे उसके देने का भी अधिकार है, और उसे फिर ले लेने का भी अधिकार है : यह आज्ञा मेरे पिता से मुझे मिली है।”
यूहन्ना 10:18 ගවේෂණය කරන්න
10
यूहन्ना 10:7
तब यीशु ने उनसे फिर कहा, “मैं तुम से सच सच कहता हूँ, भेड़ों का द्वार मैं हूँ।
यूहन्ना 10:7 ගවේෂණය කරන්න
11
यूहन्ना 10:12
मजदूर जो न चरवाहा है और न भेड़ों का मालिक है, भेडिए को आते देख भेड़ों को छोड़कर भाग जाता है; और भेड़िया उन्हें पकड़ता और तितर–बितर कर देता है।
यूहन्ना 10:12 ගවේෂණය කරන්න
12
यूहन्ना 10:1
“मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई द्वार से भेड़शाला में प्रवेश नहीं करता, परन्तु किसी दूसरी ओर से चढ़ जाता है, वह चोर और डाकू है।
यूहन्ना 10:1 ගවේෂණය කරන්න
නිවස
බයිබලය
සැලසුම්
වීඩියෝ