सच्ची कहानी, यीशु की जुबानी

4 Days
एक ज़बरदस्त कहानी किसे पसंद नहीं आती? एक्शन हो या रोमांस, सस्पेंस या थ्रिलर, हम भारतीयों को हमारी फिल्में और उनसे जुड़ी कहानियां बहुत पसंद हैं। यीशु को भी कहानियां पसंद थीं! एक बात को साबित करने के लिए उन्होंने अक्सर सनसनीखेज कहानियां सुनाईं। अगले चार दिनों में, हम ४ ऐसी कहानियों को समझेंगे और दूसरों के साथ परमेश्वर के प्रेम को बांटने की प्रेरणा पाएंगे।
हम इस येजना को प्रदान करने के लिए yesHEis का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिकि जानकारी और ऐप को download करने के लिए देखें: https://yhm2h.app.goo.gl/NqrH