1
उत्पत्ति 32:28
Hindi Holy Bible
उसने कहा तेरा नाम अब याकूब नहीं, परन्तु इस्राएल होगा, क्योंकि तू परमेश्वर से और मनुष्यों से भी युद्ध कर के प्रबल हुआ है।
Compare
उत्पत्ति 32:28ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
2
उत्पत्ति 32:26
तब उसने कहा, मुझे जाने दे, क्योंकि भोर हुआ चाहता है; याकूब ने कहा जब तक तू मुझे आशीर्वाद न दे, तब तक मैं तुझे जाने न दूंगा।
उत्पत्ति 32:26ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
3
उत्पत्ति 32:24
और याकूब आप अकेला रह गया; तब कोई पुरूष आकर पह फटने तक उससे मल्लयुद्ध करता रहा।
उत्पत्ति 32:24ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
4
उत्पत्ति 32:30
तब याकूब ने यह कह कर उस स्थान का नाम पनीएल रखा: कि परमेश्वर को आम्हने साम्हने देखने पर भी मेरा प्राण बच गया है।
उत्पत्ति 32:30ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
5
उत्पत्ति 32:25
जब उसने देखा, कि मैं याकूब पर प्रबल नहीं होता, तब उसकी जांघ की नस को छूआ; सो याकूब की जांघ की नस उससे मल्लयुद्ध करते ही करते चढ़ गई।
उत्पत्ति 32:25ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
6
उत्पत्ति 32:27
और उसने याकूब से पूछा, तेरा नाम क्या है? उसने कहा याकूब।
उत्पत्ति 32:27ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
7
उत्पत्ति 32:29
याकूब ने कहा, मैं बिनती करता हूं, मुझे अपना नाम बता। उसने कहा, तू मेरा नाम क्यों पूछता है? तब उसने उसको वहीं आशीर्वाद दिया।
उत्पत्ति 32:29ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
8
उत्पत्ति 32:10
तू ने जो जो काम अपनी करूणा और सच्चाई से अपने दास के साथ किए हैं, कि मैं जो अपनी छड़ी ही ले कर इस यरदन नदी के पार उतर आया, सो अब मेरे दो दल हो गए हैं, तेरे ऐसे ऐसे कामों में से मैं एक के भी योग्य तो नहीं हूं।
उत्पत्ति 32:10ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
9
उत्पत्ति 32:32
इस्राएली जो पशुओं की जांघ की जोड़ वाले जंघानस को आज के दिन तक नहीं खाते, इसका कारण यही है, कि उस पुरूष ने याकूब की जांघ की जोड़ में जंघानस को छूआ था॥
उत्पत्ति 32:32ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
10
उत्पत्ति 32:9
फिर याकूब ने कहा, हे यहोवा, हे मेरे दादा इब्राहीम के परमेश्वर, तू ने तो मुझ से कहा, कि अपने देश और जन्म भूमि में लौट जा, और मैं तेरी भलाई करूंगा
उत्पत्ति 32:9ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
11
उत्पत्ति 32:11
मेरी विनती सुन कर मुझे मेरे भाई ऐसाव के हाथ से बचा: मैं तो उससे डरता हूं, कहीं ऐसा ने हो कि वह आकर मुझे और मां समेत लड़कों को भी मार डाले।
उत्पत्ति 32:11ਪੜਚੋਲ ਕਰੋ
Home
ਬਾਈਬਲ
Plans
ਵੀਡੀਓ