1
यूहन्ना 5:24
नवीन हिंदी बाइबल
“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ कि जो मेरे वचन को सुनता और मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है, अनंत जीवन उसका है, और उस पर दंड की आज्ञा नहीं होती, बल्कि वह मृत्यु में से निकलकर जीवन में प्रवेश कर चुका है।
Sammenlign
Utforsk यूहन्ना 5:24
2
यूहन्ना 5:6
यीशु ने उसे पड़ा हुआ देखकर और यह जानकर कि वह बहुत समय से इस दशा में है, उससे पूछा,“क्या तू ठीक होना चाहता है?”
Utforsk यूहन्ना 5:6
3
यूहन्ना 5:39-40
तुम पवित्रशास्त्र के लेखों में ढूँढ़ते हो, क्योंकि तुम सोचते हो कि उनमें अनंत जीवन है, परंतु ये वे हैं जो मेरे विषय में साक्षी देते हैं। फिर भी तुम मेरे पास आना नहीं चाहते कि तुम जीवन पाओ।
Utforsk यूहन्ना 5:39-40
4
यूहन्ना 5:8-9
यीशु ने उससे कहा,“उठ, अपना बिछौना उठा, और चल फिर।” वह मनुष्य तुरंत ठीक हो गया, और अपना बिछौना उठाकर चलने-फिरने लगा। वह दिन सब्त का दिन था।
Utforsk यूहन्ना 5:8-9
5
यूहन्ना 5:19
इस पर यीशु ने उनसे कहा,“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, पुत्र अपनी ओर से कुछ नहीं कर सकता, केवल वही जो पिता को करते देखता है, क्योंकि जो कार्य पिता करता है, उन्हें पुत्र भी उसी रीति से करता है।
Utforsk यूहन्ना 5:19
Hjem
Bibel
Leseplaner
Videoer